Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली पुलिस ने लापता लड़की को वेश्यालय के पास से छुड़ाया, मां से कहासुनी के बाद घर से भागी

    By AgencyEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 01:40 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के जौनपुर से अपनी मां से अनबन के बाद लापता हुई 17 वर्षीय एक लड़की को दिल्ली पुलिस ने एक वेश्यालय से छुड़ाया है। लड़की मुंबई में अपने भाई के साथ कक्षा 12 वीं पढ़ाई कर रही थी।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने लापता लड़की को वेश्यालय के पास से छुड़ाया

    नई दिल्ली, एएनआई। उत्तर प्रदेश के जौनपुर से अपनी मां से अनबन के बाद लापता हुई 17 वर्षीय एक लड़की को दिल्ली पुलिस ने एक वेश्यालय के पास से छुड़ाया है। पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार को जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि 26 फरवरी को उन्हें सूचना मिली कि एक लड़की अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करने की कोशिश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल रिचार्ज कराने दुकान पर गई थी

    पुलिस ने जानकारी दी कि 26 फरवरी को लगभग 2 बजे आँख और कान योजना के सक्रिय सदस्य मुस्तकीम (एनडीआरएस के सामने सिम कार्ड विक्रेता) से सूचना प्राप्त हुई कि लगभग 17 वर्ष की एक लड़की उसकी दुकान पर आई। उसने अपने मोबाइल में रिचार्ज करने के लिए कहा।

    शक होने पर कमला मार्केट के एसएचओ को सूचना दी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जीबी रोड के वेश्यालय वाले इलाके को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लड़की को छुड़ाया और थाना कमला मार्केट ले आई। 

    भाई के साथ मुंबई में रहती थी लड़की

    पूछताछ के दौरान पता चला कि युवती यूपी के जौनपुर जिले की रहने वाली है। वह मुंबई में 12वीं कक्षा की छात्रा है और अपने भाई के साथ रह रही थी। वह यूपी के जौनपुर में अपने घर गई थी और अपनी मां से कहासुनी के बाद बिना किसी को बताए घर से चली गई।

    भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363 के तहत पीएस सिकरारा, जिला जौनपुर, यूपी में मामला दर्ज किया गया था। छुड़ाई गई लड़की को मेडिकल परीक्षण के बाद सखी आश्रय गृह भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा, "संबंधित पुलिस स्टेशन को भी आगे की सूचना दी गई है"।