Delhi: देह व्यापार के अड्डे पर ग्राहक की हत्या करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, मुख्य आरोपी छत से कूदा
Delhi Crime News पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे एक फ्लैट में चल रहे वैश्यावृत्ति के अड्डे पर ग्राहक की हत्या करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे एक फ्लैट में चल रहे वैश्यावृत्ति के अड्डे पर ग्राहक की हत्या करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्या के मुख्य आरोपित ने पुलिस से बचने के लिए घर की छत से छलांग लगा दी और गिरकर घायल हो गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गिरोह के सरगना हिमांशु, अमित यादव, देवेश और भागीरथ उर्फ राणा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल व 37 कारतूस बरामद किए हैं।
बदमाश वैश्यावृत्ति के अड्डे पर वसूली करने के लिए गए थे, विरोध करने पर ग्राहक की हत्या की थी। इस मामले में पुलिस के अधिकारी खुलकर बात नहीं कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मी नगर के विजय ब्लाक में विजय नाम के व्यक्ति ने एक फ्लैट किराये पर लिया हुआ है। वह अपने साथी साहिल, अतुल, नितेश इम्तियाज और सानिया के साथ मिलकर नाबालिग व महिलाओं से वैश्यावृत्ति करवा रहा था। विजय ने पुलिस से किरोयदार सत्यापन भी करवाया हुआ था।
शुक्रवार शाम को फ्लैट में अतुल, 16 वर्षीय दो नाबालिग लड़कियां और 30 वर्षीय एक ग्राहक व अन्य लोग मौजूद थे। शकरपुर क्षेत्र के घोषित बदमाश हिमांशु ने अपने साथियों के साथ वैश्यावृत्ति के अड्डे पर वसूली करने के लिए पहुंच गया, फ्लैट में मौजूद लोगों को पिस्टल व चाकू दिखाकर लूटपाट करने लगा।
ग्राहक व अतुल ने विरोध किया तो बदमाशों ने दोनों को चाकू से कई वार किए थे। रात सवा आठ बजे सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने ग्राहक को मृत घोषित कर दिया।
शनिवार को पुलिस की टीम वारदात में शामिल मुख्य बदमाश हिमांशु को पकड़ने के लिए मे महरौली गई थी, पुलिस को देखते ही उसने घर की छत से छलांग लगा दी। गिरने की वजह से उसके हाथ व सीने में काफी चोटे आई, पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
बाद में उसके बाकी साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को जांच में पता चला कि हिमांशी वैश्यावृत्ति के अड्डो से वसूली करता है। उसपर पहले से लूट, जबरन वसूली सहित कई धाराओं में आठ से अधिक केस दर्ज हैं।
चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले लक्ष्मी नगर थाने के चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त छाया शर्मा ने चार पुलिसकर्मियों को लाइन जाहिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि चारों पुलिसकर्मी बीट में तैनात थे। कार्रवाई से थाने में हड़कंप मचा हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।