Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jaunpur Crime News: चाचा ने ही रची थी सगी बहनों की हत्या की साजिश, पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

    By Ramesh SoniEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 04:59 PM (IST)

    कुकरिहांव में भूमि विवाद को लेकर 13 माह पूर्व सगी बहनों की हत्या की साजिश उनके चाचा ने रची थी। उसी ने फोन कर अपने पुत्र को हत्या करने के लिए उकसाया था। उसने अपने भाई को भी जान से मार डालने की धमकी दी थी।

    Hero Image
    सगी बहनों के हत्यारे चाचा को पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, सिकरारा (जौनपुर): कुकरिहांव में भूमि विवाद को लेकर 13 माह पूर्व सगी बहनों की हत्या की साजिश उनके चाचा ने रची थी। उसी ने फोन कर अपने पुत्र को हत्या करने के लिए उकसाया था। उसने अपने भाई को भी जान से मार डालने की धमकी दी थी। बता दें आरोपित को मुंबई से गिरफ्तार कर लाने के बाद पुलिस ने यह दावा किया है। अब पुलिस उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की प्रक्रिया में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का दावा, आरोपित ने बेटे को फोन कर था उकसाया

    थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया मृत युवतियों पूर्णिमा पांडेय व अंतिमा पांडेय के पिता शिव शंकर पांडेय ने मुकदमा दर्ज कराया था। छानबीन में पता चला कि शिव शंकर के भाई रमा शंकर ने हत्या की साजिश रची थी। उसी ने फोन पर शिव शंकर पांडेय को हत्या की धमकी दी थी और अपने पुत्र मुख्य हत्यारोपित आशीष को भी फोन कर हत्या के लिए उकसाया था। पुलिस ने रमा शंकर पांडेय के विरुद्ध पिछले पखवाड़े हत्या व साजिश रचने की धाराओं में आरोपित किया। थाने के एसआइ विजय शंकर यादव व कांस्टेबल विकास शर्मा को गिरफ्तारी के लिए मुंबई भेजा। 23 जनवरी को पुलिस टीम ने रमा शंकर पांडेय को बाला साहब ठाकरे ट्रामा केयर हास्पिटल जोगेश्वरी (पूर्व) से गिरफ्तार कर लिया। जोगेश्वरी थाने में जरूरी लिखापढ़ी के बाद उसे साथ लेकर आई। इसी के साथ ही उक्त दोहरा हत्याकांड के सभी चार आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

    यह था पूरा मामला

    कुकरिहांव गांव निवासी सगे भाइयों शिव शंकर पांडेय व रमा शंकर पांडेय में काफी समय से भूमि विवाद चल रहा था। 18 नवंबर 2021 की सुबह रमा शंकर घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर शौचालय बनवा रहे थे। शिव शंकर के परिवार के लोगों ने एतराज किया। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। आरोप है आशीष ने धारदार हथियार से हमला कर पूर्णिमा पांडेय व अंतिमा को मौत के घाट उतार दिया था। आशीष व उसकी पत्नी ममता और राज मिस्त्री बेचन राम को पहले ही पुलिस ही गिरफ्तार कर चुकी थी। लेकिन बेचन जमानत पर छूट चुका है।