Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में छाई जहरीले स्मॉग की चादर, फरीदाबाद की हवा सबसे बेहतर; आपके इलाके का क्या है हाल?

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 07:49 AM (IST)

    दिल्ली और एनसीआर में स्मॉग की परत से वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है। सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 दर ...और पढ़ें

    Hero Image

    राजधानी के गाजीपुर इलाके में छाई धुंध के बीच गुजरते वाहन। फोटो- ANI

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में कोहरे और स्मॉग की परत छाई हुई है और एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में रिकॉर्ड की गई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 दर्ज किया गया, जो हवा की बेहद खराब कैटेगरी में आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी के कई इलाकों में आज भी हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। आनंद विहार में एक्यूआई 318, अलीपुर में 284, बवाना में 343, बुराड़ी में 312, चांदनी चौक में 331, द्वारका में 324, दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास 257, आईटीओ में 304, जहांगीरपुरी में 342, रोहिणी में 343, विवेक विहार में 319, आरकेपुरम में 343, नरेला में 302 और मुंडका में 340 दर्ज किया गया है। इससे पहले, कल बुधवार को 24 घंटे में राजधानी का औसत एक्यूआई 342 दर्ज किया गया था।

     

    वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में आज एक्यूआई 265, गाजियाबाद के वसुंधरा में 355, इंदिरापुरम में 291, गुरुग्राम सेक्टर-51 में 210, विकास सदन में 239 और फरीदाबाद सेक्टर-30 में 198 दर्ज किया गया है।

    Air Pollution (5)

    सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

    कहां कितना है एक्यूआई?

    इलाका एक्यूआई
    आनंद विहार 318
    अलीपुर 284
    बवाना 343
    बुराड़ी 312
    चांदनी चौक 331
    द्वारका 324
    दिल्ली एयरपोर्ट 257
    आईटीओ 304
    जहांगीरपुरी 342
    रोहिणी 343
    विवेक विहार 319
    आरकेपुरम 343
    नरेला 302
    मुंडका 340
    नोएडा सेक्टर-62 265
    गाजियाबाद, वसुंधरा 355
    इंदिरापुरम 291
    गुरुग्राम सेक्टर-51 210
    विकास सदन 239
    फरीदाबाद सेक्टर-30 198

    यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा लगातार 13वें दिन 'बहुत खराब', आने वाले सप्ताह में भी हालात सुधारने की कम ही संभावना

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में 15 साल में सबसे ठंडी रही दिसंबर की शुरुआत, कंपाएगी शीतलहर