Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi NCR Pollution: अभी और खराब होगी दिल्ली-एनसीआर की हवा, AQI आज भी ‘बेहद खराब'; हल्की बारिश के आसार

    Delhi Air Pollution दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अब भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। अभी इसमें सुधार के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। आज बुधवार को भी वातावरण में धुंध की चादर छाई हुई है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 09 Nov 2022 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    Delhi NCR Air Pollution: 'जहरीली' बनी हुई है दिल्ली-एनसीआर की हवा, अभी और खराब होगी एयर क्वालिटी

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है। आज बुधवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 339 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, नोएडा (यूपी) में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में 371 और धीरपुर (दिल्ली) के पास 433 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज हवा चलने से प्रदूषण का स्तर हुआ कम 

    गुरुग्राम (हरियाणा) में रात को तेज हवा चलने से वायु प्रदूषण का स्तर कम हुआ। बुधवार को सुबह 7 बजे पुराने शहर में वायु प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर 206 दर्ज किया गया। इसके अलावा सेक्टर 51 में पीएम 2.5 का स्तर 232 दर्ज किया गया।

    मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार और बृहस्पतिवार को दिल्ली में मौसम में बदलाव आने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं, हवा की गुणवत्ता अभी और खराब होगी।

    300 से ऊपर रहा एयर इंडेक्स

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर की हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। बस एक गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से नीचे यानी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। शेष सभी जगहों का एयर इंडेक्स 300 से ऊपर ही रहा। हवा, पराली जलाने की घटनाओं और इसके धुएं की हिस्सेदारी में मंगलवार को भी कमी बरकार रही।

    सफर का कहना है कि अभी अगले दो तीन दिन प्रदूषण की यही स्थिति बने रहने के आसार हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 372 रहा। सोमवार को यह 354 था। 24 घंटे के भीतर इसमें 18 अंकों की वृद्धि हुई है। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 171 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 10 का स्तर 325 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।

    पराली जलाने की 605 घटनाएं दर्ज

    मंगलवार को पंजाब में पराली जलाने 605 घटनाएं दर्ज की गईं। सफर इंडिया और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के अनुसार, दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी भी घटकर नौ प्रतिशत हो गई।

    हवा रही शांत, दिन भर छाया रहा स्माग

    मंगलवार को हवा लगभग शांत रही और दिन भर दिल्ली में स्माग की परत भी छाई रही। इससे दृश्यता पर भी असर पड़ा। सफदरजंग और पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता कम होकर क्रमश: 800 और 900 मीटर तक रह गई। प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियों के कारण अगले दो दिनों में हवा की गुणवत्ता और खराब होने का अनुमान है। शुक्रवार से स्थिति में सुधार होगा।

    आज और कल दो दिन बू्ंदाबांदी के आसार

    लगातार बदल रहे मौसम के बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में अगले दो दिन बू्ंदाबांदी के आसार हैं। लेकिन, यह इतनी कम रहने की संभावना है कि इससे मौसम या प्रदूषण की स्थिति पर खास असर नहीं पड़ेगा। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा- पंजाब के साथ साथ बुधवार और बृहस्पतिवार को दिल्ली के मौसम पर भी देखने को मिलेगा। न्यूनतम तापमान 17.2 व अधिकतम 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

    Delhi Schools Reopen: दिल्ली में आज से खुले प्राइमरी स्कूल, नोएडा में भी चलेंगी ऑफलाइन कक्षाएं; प्रदूषण बरकरार

    Delhi Air Pollution: निर्माण कार्य पर प्रतिबंध से प्रदूषण खत्म करना संभव नहीं, पूरी इमानदारी से काम होना जरूरी