Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Schools Reopen: दिल्ली में आज से खुले प्राइमरी स्कूल, नोएडा में भी चलेंगी आफलाइन कक्षाएं; प्रदूषण बरकरार

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 07:39 AM (IST)

    Delhi Schools Reopen पिछले दिनों दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार के बाद दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूल को फिर से खोलने का ऐलान कर दिया। 9 नवंबर यानि आज से दिल्ली में पहले की तरह स्कूलों में छात्रों की रौनक दिखी। नोएडा में भी आफलाइन कक्षाएं शुरू है।

    Hero Image
    Delhi Schools Reopen: प्रदूषण के खराब स्तर के बीच दिल्ली और नोएडा में खुले स्कूल

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में आज यानि बुधवार से सभी प्राइमरी स्कूल फिर से खुल गए हैं। सुबह से ही छात्र-छात्राएं बैग लेकर राजधानी की सड़कों पर अपने स्कूल जाते दिखे। प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के साथ ही उच्च कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल में बाहरी गतिविधियां जैसे खेल-कूद पर प्रतिबंध लगाया था। बीते हफ्ते शनिवार और रविवार को वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलों पर लगे सभी पाबंदियों को वापस लेकर 9 नवंबर से कक्षाएं लेने का आदेश दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में भी आज से खुले स्कूल

    वहीं, दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी 9 नवंबर से आफलाइन कक्षाएं लगीं। प्रदूषण के गंभीर होते असर के कारण पिछले हफ्ते प्रशासन ने आनलाइ कक्षाएं लेने को लेकर निर्देश दिए थे। नोएडा में बीते हफ्ते प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में चला गया था। दो-तीन दिनों तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के ऊपर रहा। जहरीली हवा के कारण लोगों के आंखों में जलन, सांस सबंधी दिक्कतें समेत कई शिकायत सामने आई।

    प्रदूषण का स्तर अब भी बेहद खराब

    दिल्ली-एनसीआर में भले ही स्कलू खुल गए हैं, लेकिन प्रदूषण का कहर जारी है। बुधवार की सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकाकं 339 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। वहीं, नोएडा (यूपी) का AQI 371, गुरुग्राम (हरियाणा) का AQI 338 रहा। धीरपुर में वायु की गुणवत्ता आज सबसे खराब रही। यहां का AQI 433 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में हैं।

    बुधवार को बारिश की संभावना

    दमघोंटू हवा से दो दिन राहत के बाद मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के एक्यूआइ में बढ़ोतरी के साथ दिन में स्माग छाया रहा। मौसम के जानकारों का कहना है कि हवा की दिशा बदलने से वायु प्रदूषण से कुछ राहत मिली है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएनडी) ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार को हल्की वर्षा की संभावना व्यक्त की है। बारिश के बाद दिल्ली वालों को प्रदूषण के साथ साथ स्माग से भी राहत मिलेगी।

    Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पाबंदियां हटी, वर्क फ्राम होम खत्म; बच्चों के स्कूल खोलने का ऐलान 

    Earthquake: भूकंप का तेज झटका झेलने की स्थिति में नहीं NCR, दिल्ली में भी सुरक्षित नहीं 80% इमारतें