दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों से जुड़ी खबर, SAFAR ने चेताया- 24 घंटे में खराब श्रेणी में जा सकता है AQI
दिल्ली-एनसीआर में सभी जगहों पर एयर क्लालिटी इंडेक्स 100 के पार चल रहा है। आने वाले दिनों में इसमें लगातार इजाफा होने के आसार हैं। पंजाब और हरियाणा में ...और पढ़ें

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। मानसून की बारिश थमने के कुछ दिनों के भीतर ही देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों की भी हवा जहरीली होने लगी है। बारिश के दौरान 50 से भी नीचे पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक (air quality index) अब दिल्ली में ढाई गुना से अधिक बढ़कर 130 पहुंच गया है। एनसीआर के शहरों की भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति है।
हवा की रफ्तार में कमी से प्रदूषण बढ़ने के आसार
पर्वावरण से जुड़े लोगों के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर की हवा अब धीरे धीरे दमघोंटू होने की ओर बढ़ती जा रही है। अनुमान है कि हवा की दिशा बदलने और रफ्तार कम होने से अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।
हवा की गति थमते ही होगी हालत खराब
इस बीच बृहस्पतिवार को भी दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में ही रही। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के तहत हवा की दिशा मुख्य तौर पर उत्तर पश्चिम दिशा की ओर से रहने की संभावना है, हवा की गति में भी कमी आएगी।
SAFAR का अनुमान, पराली के धुएं से होगी दिक्कत
वायु गुणवत्ता की प्रणाली और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान (SAFAR) के संस्थापक निदेशक गुरफान ने भी ऐसे ही संकेत दिए हैं कि दिल्ली में अगले सप्ताह तक हवा जहरीली होनी शुरू हो जाएगी, क्योंकि अगले दो तीन दिनों में पराली का धुआं भी पहुंचने लगेगा। इसका असर वायु गुणवत्ता पर देखने को मिलेगा।
शनिवार से खराब होगी स्थिति
SAFAR के मुताबिक, शुक्रवार को दिन भर वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है। इसके बाद शनिवार से एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में चला जा सकता है। इस बीच केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 130 रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। एनसीआर के शहरों में बृहस्पतिवार को फरीदाबाद का 144, गाजियाबाद का 136, ग्रेटर नोएडा का 160, गुरुग्राम का 126 और नोएडा का एयर इंडेक्स 147 दर्ज किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।