'मैं तुम्हारे साथ नहीं जाऊंगी...', पत्नी के इनकार से दुखी पति ने ससुराल में फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या
बदरपुर के गौतमपुरी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ घर लौटने से इनकार करने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुलंदशहर निवासी 32 वर्षीय अजब सिंह अपनी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। बदरपुर स्थित गौतमपुरी के बीआईडब्ल्यू कैंप में मायके में रह रही पत्नी को लेने आए एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी ने पति संग जाने से मना कर दिया था।
मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाले 32 वर्षीय अजब सिंह का आठ साल पहले पुष्पा से विवाह हुआ था। विवाह के बाद इनके दो बच्चे भी हुए। करीब दो महीने पहले पुष्पा का पति से झगड़ा हो गया। नाराज होकर वह बीआईडब्ल्यू कैंप में रह रहे अपने माता पिता के पास चली आई।
शनिवार को अजब सिंह पुष्पा को लेकर गौतमपुरी पहुंच गया। जब वह यहां पहुंचा तो उसकी पत्नी घर नहीं मिली। उसने फोन पर पत्नी से बातचीत की तो उसने कहा कि वह कहीं बाहर है और उसके साथ नहीं जाना चाहती है।
यह बात सुनने के बाद अजब ने अपनी ससुराल में खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। उसके सास-ससुर ने सोचा कि दामाद सो गया है। सुबह जब दरवाजा नहीं खोला तो उन्हाेंने खिड़की से झांककर देखा, वह छत के पंखे से लटका हुआ था।
रविवार सुबह नौ बजे बदरपुर पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अजब को पंखे से नीचे उतारा। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। किसी के विरुद्ध कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।