नई मुसीबत में फंसेंगे केजरीवाल? 'FIR दर्ज कराएगी दिल्ली सरकार'; कुत्ते गिनवाने के बयान से पैदा हुआ विवाद
दिल्ली सरकार शिक्षकों से कुत्ते गिनवाने के आरोप पर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। गृह व शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि केजरीव ...और पढ़ें

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। जागरण
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। शिक्षकों से कुत्ते गिनवाने का आरोप लगाने पर दिल्ली सरकार एक्शन लेनी की तैयारी में है। इस बयान को लेकर दिल्ली सरकार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर दर्ज कराएगी।
दिल्ली के गृह व शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि सरकार ने सोच विचार कर यह फैसला लिया है कि चंडीगढ़ में बैठकर केजरीवाल सोशल मीडिया पर जिस तरीके से दिल्ली सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर रहे हैं। सरकार इस बारे में सख्ती से कदम उठाने जा रही है।
बता दें कि केजरीवाल ने कुछ दिन पहले अपने एक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया था कि दिल्ली के शिक्षक बच्चों को पढ़ाएं या कुत्ते गिनें।
यह भी पढ़ें- 'दिल्ली को विकसित राजधानी बनाने के लिए करें काम', CM रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को दिया निर्देश
सूद ने कहा कि जिस सर्कुलर को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल दिल्ली सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उस सर्कुलर में कहीं पर कुत्ते गिरने की बात नहीं लिखी है।
सूद ने कहा कि केजरीवाल बताएं कि किस सर्कुलर में कुत्ते गिनने की बात है, अगर नहीं है तो जनता से माफी मांगे अन्यथा कल उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
पुलिस को कहा गया है कि पुलिस मामले की जांच करे और जिन लोगों को एक साजिश के तहत शिक्षक बनाकर इस मामले में बयान दिलवाए गए हैं, वह सच्चाई भी सामने आएगी।
सरकार ने दर्ज कराई शिकायत
शिक्षा निदेशालय ने सोशल मीडिया पर फैल रही उस खबर को पूरी तरह झूठा और भ्रामक बताया, जिसमें दावा किया गया था कि शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती करने का निर्देश दिया गया है। विभाग ने इस 'फेकनैरेटिव' के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।
शिक्षा निदेशक वेदितारेड्डी स्पष्ट किया कि शिक्षकों से कुत्तों की गिनती करने का कोई निर्देश जारी नहीं किया गया। गलत सूचना फैलाकर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच भ्रम पैदा किया गया है।
ऐसे डिजिटल सबूत पुलिस को सौंपे गए हैं। यह झूठी जानकारी दुर्भावनापूर्ण इरादे से फैलाई गई, जिससे विभाग की साख को नुकसान पहुंचा और सार्वजनिक विश्वास प्रभावित हुआ। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
शिक्षा निदेशालय ने दोहराया कि संबंधित सर्कुलर में कहीं भी कुत्तों की गिनती का जिक्र नहीं है और विभाग पहले ही इसका खंडन कर चुका है। शिकायत में बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आइटीएक्ट की धाराओं का उल्लेख करते हुए एफआइआर दर्ज कर मूल स्रोत और कंटेंट फैलाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।