Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Firecracker Fine: दिल्ली में पटाखे फोड़ने और खरीदने पर लगेगा जुर्माना, होगी 6 महीने की जेल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 03:15 PM (IST)

    Firecracker Fine In Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार दिवाली और छठ के पर्व पर पटाखे फोड़ने और खरीदने पर जुर्माना भरना पड़ेगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिवाली पर होने वाले वायु प्रदूषण से निपटने को लेकर बुधवार को एक्शन प्लान बनाया है।

    Hero Image
    Firecracker Fine In Delhi: दिल्ली में पटाखे फोड़ने और खरीदने पर लगेगा जुर्माना, होगी 6 महीने की जेल

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Firecracker Fine In Delhi: दिल्ली में दिवाली पर वायु प्रदूषण से निपटने की योजना तैयार करने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) बुधवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में दिवाली पर होने वाले वायु प्रदूषण से निपटने के लिए रणनीति तैयार की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में पटाखे फोड़ने और खरीदने पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके साथ 6 महीने की जेल भी होगी।

    दिवाली से हर साल खराब हो जाती है शहर में हवा

    इसका मुख्य कारण, दिवाली से ही हर साल शहर में वायु का स्तर काफी खराब हो जाता है। इसलिए दिल्ली सरकार अभी से इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। इससे पहले राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "धूल प्रदूषण को रोकने के अभियान और पराली जलाने पर अंकुश लगाने के लिए पूसा बायो-डीकंपोजर के छिड़काव के अलावा, हम दिवाली पर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की योजना तैयार करने के लिए एक हाई लेवल मीटिंग करेंगे।"

    Delhi Cracker Ban: हरियाणा से कार में ठूसकर ला रहा था पटाखे, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

    जनवरी तक सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध

    वैसे दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर फिर से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार के इस प्रतिबंध में दिवाली और छठ का त्योहार भी शामिल है, जिसका पालन दिल्ली में पिछले दो सालों से होता आ रहा है।

    ये भी पढ़ें- 

    Delhi News: पराली गलाने के लिए बायो डिकंपोजर का छिड़काव शुरू, किसानों को होगा फायदा

    Deepawali 2022: दीपावाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में लागू हो सकता ग्रेप का दूसरा चरण

    comedy show banner