दिल्ली के शाहदरा में रिटायर्ड शिक्षक और पत्नी की हत्या से सनसनी, घर की तीसरी मंजिल पर मिले शव
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित राम नगर एक्सटेंशन में एक रिटायर्ड शिक्षक वीरेंद्र कुमार बंसल (75) और उनकी पत्नी परवेश बंसल (65) की हत्या कर दी गई। उनके ...और पढ़ें
-1767501073137.png)
दिल्ली में सेवानिवृत्त शिक्षक और उनकी पत्नी की हत्या।
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा इलाके में राम नगर एक्सटेंशन स्थित एक मकान में देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक रिटायर्ड शिक्षक और उनकी पत्नी के शव घर की तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में पड़े मिले। पुलिस को आशंका है कि किसी ने दोनों की हत्या कर दी है।
मामला मानसरोवर पार्क थाने का है। 4 जनवरी 2026 की आधी रात करीब 12:30 बजे थाने में एक पीसीआर कॉल आई। कॉल करने वाले वैभव बंसल ने घबराई हुई आवाज में बताया, “मेरे पिता और मां दोनों बेहोश पड़े हुए हैं, शायद मर चुके हैं।”तुरंत जांच अधिकारी (IO) पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां वैभव बंसल ने पुलिस को बताया कि किसी ने उसके माता-पिता की हत्या कर दी है।
यह भी पढ़ें- विकास मावी हत्या मामले के गवाह जग्गू की संदिग्ध मौत, ठंड लगने की आशंका; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक वीरेन्द्र कुमार। सौजन्य परिवार
निरीक्षण में तीसरी मंजिल पर दो शव मिले। मृतकों की पहचान वीरेंद्र कुमार बंसल (उम्र 75 वर्ष), पुत्र राधेश्याम, रिटायर्ड शिक्षक और उनकी पत्नी परवेश बंसल (उम्र 65 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों इसी पते के निवासी थे।वीरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि हमला किया गया हो।
क्राइम और FSL की टीम ने जांच
मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (FSL) की टीम को बुलाया गया। क्राइम सीन की विस्तृत जांच की गई और फोटोग्राफी कराई गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि लूटपाट का मकसद हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

राम नगर में बुजुर्ग दंपती के घर के बाहर तैनात पुलिस। जागरण
सभी संभावित एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है।घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पड़ोसी भी इस वारदात से स्तब्ध हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।