Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Auto Taxi Fare: दिल्ली में ऑटो-टैक्सी का सफर हुआ महंगा, जानिए अब कितना चुकाना होगा भाड़ा

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 05:36 PM (IST)

    Delhi Auto Taxi Fare Hike News दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी की दरों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। ऑटो मीटर 25 रुपये की बजाय अब 30 रुपये से शुरू होंगे। वहीं इसके बाद 9.5 रुपये की बजाय अब 11 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया यात्रियों को देना होगा।

    Hero Image
    AC टैक्सी 16 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

    नई दिल्ली, एएनआई। Delhi Auto Taxi Fare Hike News: नए साल पर दिल्लीवासियों को एक और झटका लगा है। दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी की दरों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। ऑटो का न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़कर अब 30 रुपये से हो गया है। वहीं, इसके बाद  9.5 रुपये की बजाय अब 11 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया यात्रियों को देना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी और नॉन एसी टैक्सियों के किराए में भी बढ़ोतरी

    नॉन एसी टैक्सियों के लिए अब यात्रियों को 40 रुपये के न्यूनतम किराये के बाद 17 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा। पहले यह दर 14 रुपये प्रति किलोमीटर थी। इसके अलावा AC टैक्सी के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है। एसी टैक्सी 16 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

    परिवहन मंत्री ने किया ट्वीट

    दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। कैलाश गहलोत ने कहा, ''सीएनजी के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी चालकों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार द्वारा किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी के अनुमोदन को लागू करते हुए आज से दिल्ली में संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया नोटिफ़ाई कर दिया गया है। इससे ऑटो और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगीl''

    कुछ दिनों पहले भी हुई थी बढ़ोतरी

    बता दें कि पहले से ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के कारण ऑटो और टैक्सी के रेट में पिछले दिनों ही बढ़ोतरी हुई थी। अब एक बार फिर से महंगाई की मार आम लोगों को झेलनी पड़ेगी। वहीं, सीएनजी के रेट में भी लगातार बढ़ोतरी से लोगों पहले से ही परेशान हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi Auto Taxi Fare: ऑटो रिक्शा और टैक्सी से सफर हुआ महंगा, 25 की जगह 30 रुपये से शुरू होगा किराया

    यह भी पढ़ें- Delhi Auto Fare: दिल्ली में जल्द महंगी होगी आटो व टैक्सी की सवारी, किराये में वृद्धि के प्रस्ताव को मिली सैद्धांतिक मंजूरी