Delhi Auto Taxi Fare: दिल्ली में ऑटो-टैक्सी का सफर हुआ महंगा, जानिए अब कितना चुकाना होगा भाड़ा
Delhi Auto Taxi Fare Hike News दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी की दरों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। ऑटो मीटर 25 रुपये की बजाय अब 30 रुपये से शुरू होंगे। वहीं इसके बाद 9.5 रुपये की बजाय अब 11 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया यात्रियों को देना होगा।

नई दिल्ली, एएनआई। Delhi Auto Taxi Fare Hike News: नए साल पर दिल्लीवासियों को एक और झटका लगा है। दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी की दरों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। ऑटो का न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़कर अब 30 रुपये से हो गया है। वहीं, इसके बाद 9.5 रुपये की बजाय अब 11 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया यात्रियों को देना होगा।
एसी और नॉन एसी टैक्सियों के किराए में भी बढ़ोतरी
नॉन एसी टैक्सियों के लिए अब यात्रियों को 40 रुपये के न्यूनतम किराये के बाद 17 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा। पहले यह दर 14 रुपये प्रति किलोमीटर थी। इसके अलावा AC टैक्सी के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है। एसी टैक्सी 16 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।
परिवहन मंत्री ने किया ट्वीट
दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है। कैलाश गहलोत ने कहा, ''सीएनजी के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी चालकों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार द्वारा किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी के अनुमोदन को लागू करते हुए आज से दिल्ली में संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया नोटिफ़ाई कर दिया गया है। इससे ऑटो और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगीl''
CNG के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ऑटो व टैक्सी चालकों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार द्वारा किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी के अनुमोदन को लागू करते हुए आज से दिल्ली में संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया नोटिफ़ाई कर दिया गया है। इससे ऑटो और टैक्सी चालकों को राहत मिलेगीl pic.twitter.com/erxwBfn1W0
— Kailash Gahlot (@kgahlot) January 11, 2023
कुछ दिनों पहले भी हुई थी बढ़ोतरी
बता दें कि पहले से ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के कारण ऑटो और टैक्सी के रेट में पिछले दिनों ही बढ़ोतरी हुई थी। अब एक बार फिर से महंगाई की मार आम लोगों को झेलनी पड़ेगी। वहीं, सीएनजी के रेट में भी लगातार बढ़ोतरी से लोगों पहले से ही परेशान हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।