Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Auto Taxi Fare: ऑटो रिक्शा और टैक्सी से सफर हुआ महंगा, 25 की जगह 30 रुपये से शुरू होगा किराया

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 08:18 PM (IST)

    Delhi Auto Taxi Fare News दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए के रेट चार्ज को रिवाइज किया है। इस आदेश के बाद ऑटो रिक्शा और टैक्सी में अब लोगों को नए किराए के हिसाब से पैसा देना होगा।

    Hero Image
    Delhi Auto Taxi Fare News: दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए के रेट किया रिवाइज।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Delhi Auto Taxi Fare News: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराए के रेट चार्ज को रिवाइज किया है। इस आदेश के बाद ऑटो रिक्शा और टैक्सी में अब लोगों को नए किराए के हिसाब से पैसा देना होगा। दिल्ली सरकार ने न्यूनतम किराए पर पांच रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं, टैक्सी में एसी और नॉन एसी के किराए में क्रमशः चार रुपये और तीन रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हुआ है बदलाव 

    सरकार के नए रेट के हिसाब से शुरुआती 1.5 किलोमीटर के पहले 25 रुपये देने होते थे अब नए रेट के हिसाब से अब 30 रुपये देने होंगे। वहीं प्रतिकिलोमीटर के लिए पहले साढ़े नौ रुपये थे जो अब बढ़ कर 11 रुपये प्रति किलोमीटर हो गया है। यह भी बता दें कि नाइट चार्ज के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    टैक्सी के रेट में हुआ है यह बदलाव

    टैक्सी के रेट की बात करें तो एसी और नॉन एसी के रेट में 15 रुपये की शुरुआती बढ़ोतरी की गई है। जो मीटर पहले 25 रुपये से शुरू होता था वही अब 40 रुपये से शुरू होगा। यह रेट एसी और नॉन एसी की टैक्सी के लिए मान्य होगा। इसके बाद प्रति किलोमीटर के रेट में एसी के रेट में पहले से अब में चार रुपये का अंतर होगा जबकि नॉन एसी में तीन रुपये का बदलाव किया गया है।

    फिर बढ़ेगी महंगाई की मार 

    बता दें कि पहले से ही पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के कारण लोगों को ऑटो और टैक्सी के रेट में हाल में ही बढ़ोतरी हुई थी। अब एक बार फिर से महंगाई की मार आम लोगों को झेलनी पड़ेगी। वहीं, सीएनजी के रेट में भी लगातार बढ़ोतरी से लोगों पहले से ही परेशान हैं।

    गुरुग्राम का यह वीडियो देख कर रह जाएंगे हैरान, चलती गाड़ी की डिग्गी पर जल रहा पटाखा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    दिल्ली में कुल तीन ड्राई डे को लेकर भाजपा का AAP सरकार पर तीखा हमला, कहा- भंग हो रही त्योहार की पवित्रता