Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    साल के आखिरी दिन भी जहरीली हवा, दिल्ली का AQI 384 दर्ज; कई इलाकों में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 07:33 AM (IST)

    नए साल से पहले दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का कहर जारी है। 31 दिसंबर को दिल्ली का औसत AQI 384 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। कई इलाकों ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली में घने कोहरे और प्रदूषण के बीच कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल करते राष्ट्रपति के बॉडीगार्ड्स। फोटो - पीटीआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर को जहरीली हवा से राहत नहीं मिली। बुधवार सुबह 7 बजे राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 384 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI 350 से 450 के बीच रिकॉर्ड किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 31 दिसंबर को मध्यम से घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 1 जनवरी को राजधानी समेत मैदानी इलाकों में कई जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट और दृश्यता पर असर पड़ने की आशंका है।

    राजधानी में नए साल का आगमन भी प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार के बीच होने जा रहा है। हल्की बारिश से राहत की उम्मीद जरूर है, लेकिन फिलहाल दिल्ली की हवा लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है।

    दिल्ली में AQI की स्थिति (बुधवार सुबह 7 बजे)

    क्रम स्टेशन / इलाका AQI AQI श्रेणी
    1 आनंद विहार 452 गंभीर (Severe)
    2 शादिपुर 436 गंभीर (Severe)
    3 नेहरू नगर 432 गंभीर (Severe)
    4 पंजाबी बाग 429 गंभीर (Severe)
    5 पटपड़गंज 427 गंभीर (Severe)
    6 रोहिणी 426 गंभीर (Severe)
    7 ITO 426 गंभीर (Severe)
    8 जहांगीरपुरी 423 गंभीर (Severe)
    9 चांदनी चौक 419 गंभीर (Severe)
    10 द्वारका सेक्टर-8 414 गंभीर (Severe)
    11 आरके पुरम 411 गंभीर (Severe)
    12 अशोक विहार 411 गंभीर (Severe)
    13 सिरिफोर्ट 409 गंभीर (Severe)
    14 करणी सिंह शूटिंग रेंज 402 गंभीर (Severe)
    15 ओखला फेज-2 393 बहुत खराब (Very Poor)
    16 पूसा 396 बहुत खराब (Very Poor)
    17 मंडिर मार्ग 387 बहुत खराब (Very Poor)
    18 नॉर्थ कैंपस (DU) 380 बहुत खराब (Very Poor)
    19 DTU 375 बहुत खराब (Very Poor)
    20 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 366 बहुत खराब (Very Poor)
    21 CRRI मथुरा रोड 352 बहुत खराब (Very Poor)
    22 बुराड़ी क्रॉसिंग 352 बहुत खराब (Very Poor)
    23 IHBS दिलशाद गार्डन 342 बहुत खराब (Very Poor)
    24 IGI एयरपोर्ट (T3) 334 बहुत खराब (Very Poor)
    25 नजफगढ़ 331 बहुत खराब (Very Poor)
    26 अलीपुर 327 बहुत खराब (Very Poor)
    27 IIT दिल्ली 327 बहुत खराब (Very Poor)
    28 लोदी रोड 321 बहुत खराब (Very Poor)
    29 आया नगर 321 बहुत खराब (Very Poor)
    30 बवाना 307 बहुत खराब (Very Poor)
    31 NSIT द्वारका 300 खराब (Poor)

    स्वास्थ्य पर असर

    विशेषज्ञों के मुताबिक गंभीर और बहुत खराब श्रेणी की हवा से लंबे समय तक संपर्क में रहने पर सांस की बीमारियां, आंखों में जलन, सिरदर्द और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं। बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा या दिल के मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

    क्या कहता है मौसम विभाग

    • 31 दिसंबर: मध्यम से घना कोहरा, येलो अलर्ट
    • 1 जनवरी: कई स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना
    • मैदानी इलाकों में दृश्यता घटने और ठंड बढ़ने की आशंका

    यह भी पढ़ें- जल्द हो सकता है योगी कैबिनेट का विस्तार, CM आवास पर कोर कमेटी की लंबी बैठक के बाद दिल्ली रवाना हुए BJP प्रदेश अध्यक्ष