दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी सिस्टम तो बहाल पर अभी स्थिति नहीं सामान्य, पहले खत्म करना होगा फ्लाइट्स का बैकलॉग
दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल के ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में आई खराबी को ठीक कर लिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, सिस्टम ठीक होने के बावजूद उड़ानों की संख्या अधिक होने के कारण स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा। छह नवंबर को खराबी आने के बाद सिस्टम को दुरुस्त करने के प्रयास किए गए।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल के एएमएसएस (ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम) में हुई गड़बड़ी को देर शाम दुरुस्त कर लिया गया। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के सूत्रों का कहना है कि भले ही सिस्टम को दुरुस्त कर लिया गया है, लेकिन अभी एयरपोर्ट पर फौरी तौर पर राहत नजर आने में समय लगेगा।
इसकी वजह अभी दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी उड़ानों की अत्यधिक संख्या का होल्ड पर होना है। जब तक पुराने बैकलाॅग को क्लियर नहीं कर दिया जाएगा, तब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एएमएसएस सिस्टम अब पूरी तरह कार्यशील है। हालांकि कुछ बैकलाॅग के कारण ऑटोमेटेड ऑपरेशंस में थोड़ी देरी संभव है, लेकिन स्थिति जल्द ही पूरी तरह सामान्य हो जाएगी। एयर ट्रैफिक सामान्य हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
अथाॅरिटी का कहना है कि एएमएसएस में खराबी छह नवंबर को सामने आई थी। जिसके बाद तत्काल कार्रवाई और समीक्षा बैठक कर सिस्टम को दुरुस्त करने के समुचित प्रयास शुरू कर लिए गए।
ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर की टीम को तत्काल काम पर लगाया गया। जब तक सिस्टम दुरुस्त नहीं हुआ, तब तक एयरपोर्ट पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात कर फ्लाइट प्लान को मैनुअली प्रोसेस किया गया, ताकि एयर ट्रैफिक कंट्रोल में कोई रुकावट न आए और सुरक्षित उड़ानें जारी रहें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।