Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या दिल्ली हवाई अड्डे पर ठीक हुआ ATC सिस्टम? IGI एयरपोर्ट ने दिया अपडेट, एडवाइजरी जारी

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 08:08 AM (IST)

    दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई तकनीकी खराबी अब धीरे-धीरे सुधर रही है। आईजीआई एयरपोर्ट ने कहा कि विमान संचालन सामान्य हो रहा है। यात्रियों को उड़ान की स्थिति जानने के लिए एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गई है। इंडिगो एयरलाइंस ने भी संचालन सामान्य होने की बात कही है, हालांकि कुछ देरी हो सकती है। दिल्ली में लगभग 1000 उड़ानें प्रभावित हुईं।

    Hero Image

    दिल्ली एयरपोर्ट ने तकनीकी खराबी को लेकर जारी की ताजा अपडेट। फोटो- जागरण

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई तकनीकी खराबी को धीरे-धीरे सुधारा जा रहा है। आईजीआई एयरपोर्ट ने एक बयान में बताया कि यह समस्या अब धीरे-धीरे सुधर रही है और एयरलाइन ऑपरेशंस सामान्य हो रहे हैं। सभी संबंधित अधिकारी यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट प्राधिकरण ने कहा कि यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ान की ताजा स्थिति जानने के लिए अपनी एयरलाइन से लगातार संपर्क बनाए रखें। हवाई अड्डे पर सामान्य स्थिति बहाल होने की दिशा में तेजी से प्रयास जारी हैं।

    इससे पहले, इंडिगो एयरलाइंस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल को प्रभावित करने वाली यह अस्थायी दिक्कत को दूर कर लिया गया है और दिल्ली सहित उत्तरी क्षेत्र के प्रभावित एयरपोर्ट पर सामान्य संचालन धीरे-धीरे बहाल हो रहा है। एयरलाइन ने हवाई अड्डा और ATC अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की है।

    इंडिगो ने कहा कि सिस्टम को फिर से ऑनलाइन करने में तेजी से काम किया गया, जिससे उड़ानें सामान्य हो रही हैं। हालांकि, कुछ देरी और टर्मिनल पर भीड़ अभी भी जारी रह सकती है। यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है। इंडिगो ने कहा, “सामान्य स्थिति की ओर लौटते हुए हमें आपके सहयोग के लिए धन्यवाद। कृपया अपनी उड़ान की नवीनतम जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करते रहें।”

    दिल्ली के 1000 उड़ानें हुई प्रभावित

    बता दें, बृहस्पतिवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल के एएमएसएस (ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम) में गड़बड़ी से शुरू हुई। एएमएसएस हवाई यातायात को नियंत्रित करने का केंद्रीय तंत्र है, जो उड़ानों के प्लान, मौसम की जानकारी और रूट को मैनेज करता है। इसका असर देश के अन्य एयरपोर्ट पर भी पड़ना शुरू हो गया। अकेले दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट से सुबह से लेकर शाम सात बजे तक करीब 1000 उड़ानें विलंब की चपेट में थी।

    यह भी पढ़ें- जहरीली बनी हुई है दिल्ली की हवा, कई इलाकों का AQI 'बेहद खराब'; सांस लेने में आ रही मुश्किलें

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में आटोमेशन सिस्टम में खराबी, छह उड़ाने देरी से पहुंची देहरादून एयरपोर्ट