Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली में जहरीली हवा से राहत नहीं, चांदनी चौक में AQI 294 दर्ज; जानिए NCR का हाल

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 07:40 AM (IST)

    दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अभी भी चिंताजनक है, चांदनी चौक में AQI 294 दर्ज किया गया। NCR के कई शहरों में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। जहरीली हवा से राहत मिलने की संभावना कम है।

    Hero Image

    इंडिया गेट के पास छाई धुंध का नजारा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में जहरीली हवा से राहत नहीं मिल रही है। बृहस्पतिवार सुबह भी वातावरण में धुंध की एक परत छाई हुई है। हालांकि हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है। एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी से खराब श्रेणी में आ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह सात बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब श्रेणी में 264 दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईटीओ के आसपास एक्यूआई 287 रिकॉर्ड किया गया है, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। इसके अलावा कर्तव्य पथ के आसपास एक्यूआई 230, अलीपुर में 275, आनंद विहार में 262, बुराड़ी में 272, चांदनी चौक में 294, द्वारका में 288, दिल्ली एयरपोर्ट के पास 240, जहांगीरपुरी में 290, लोधी रोड में 149 दर्ज किया गया है।

    वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-62 में 216, गाजियाबाद के वसुंधरा में 280, इंदिरापुरम में 274 और गुरुग्राम सेक्टर-51 में 269 रिकॉर्ड किया गया है।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को दिन में हवा की गुणवत्ता सुधरी, लेकिन रात को फिर खराब हो गई। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार शाम चार बजे दिल्ली का एक्यूआई 202 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

    यह भी पढ़ें- हवा चलते ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता में दिखा सुधार, AQI का आंकड़ा 'बहुत खराब' से घटकर आया 'खराब' की श्रेणी में

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में जहरीली हवा पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार; पूछा- अधिकतर स्टेशन काम नहीं कर रहे, GRAP को कैसे लागू करेंगे

    यह भी पढ़ें- इस साल भी दिल्लीवालों को साफ हवा नसीब नहीं! सर्दियों में बढ़ जाती है मुश्किलें, CPCB के चौंकाने वाले आंकड़े

    यह भी पढ़ें- पांच सालों में दूसरा सबसे खराब रहा अक्टूबर, विशेषज्ञों ने बताई प्रदूषण की वजह