Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: अडानी को लेकर AAP का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, संजय सिंह बोले- "LIC-SBI में डूब रहा है लोगों का पैसा"

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 01:17 PM (IST)

    अडानी समूह को लेकर सियासी बवाल की शुरूआत हो गई है। इस सियासी बवाल की आग देश की संसद तक पहुंच गई है। अडानी समूह के कथित घोटाले को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

    Hero Image
    अडाणी को लेकर AAP केंद्र सरकार पर जोरदार हमला

    नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। अडानी समूह को लेकर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद देश में सियासी बवाल शुरू हो गया है। केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों का लगातार हमला जारी है। बुधवार को गौतम अडानी को लेकर हंगामा संसद तक पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवालों के घेरे में मोदी सरकार

    आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी और केंद्र सरकार को अडानी समूह को लेकर कटघरे में खड़ा किया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

    AAP सांसद ने कहा कि इतने बड़ा महाघोटाले पर मोदी सरकार खामोश क्यों है। मोदी सरकार खामोश इसलिए है, क्योंकि ये जो महाघोटाला किया है, उस व्यक्ति का नाम है अडानी, जो नरेंद्र मोदी का सबसे करीबी मित्र है।

    BJP का खजांची है अडानी

    आम आदमी पार्टी के सांसद ने आगे कहा कि जिसके जहाज में प्रधानमंत्री घूमते हैं, जो BJP का खजांची है। लोगों का LIC-SBI में लगा लाखों करोड़ डूब रहा है और मोदी जी चैन से सो रहे हैं। इस महाघोटाले पर JPC बने और इसकी SC से जांच हो।

    यह भी पढ़ें- Terror Funding Case: नईम खान की जमानत याचिका पर NIA को नोटिस जारी, दिल्ली हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

    बता दें कि उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से उनकी कंपनियों के शेयरों में लगतार गिरावट हो रही है। इस बीच गौतम अडानी ने बुधवार को पूरी तरह सब्सक्राइब हुए अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ (Adani Enterprises FPO) को रद्द करने का फैसला लिया था।

    यह भी पढ़ें- Delhi: जी-20 सम्‍मेलन से जगी सरोज‍िनी नगर बाजार के विकास की उम्‍मीद, रोज खरीददारी के लिए आते हैं हजारों लोग