Delhi: जी-20 सम्‍मेलन से जगी सरोज‍िनी नगर बाजार के विकास की उम्‍मीद, रोज खरीददारी के लिए आते हैं हजारों लोग

Sarojini Nagar market सरोज‍िनी नगर बाजार में रोज करीब 60 हजार से ज्‍यादा लोग खरीददारी के लिए आते हैं। रविवार को यह आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच जाता है। इस बाजार में न केवल दिल्‍ली बल्कि देश के कोने-कोने से लोग आते हैं।