Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चांदनी चौक में कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख; दमकल की पांच गाड़ियों ने बुझाईं लपटें

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 12:40 AM (IST)

    दिल्ली के चांदनी चौक में शुक्रवार देर रात एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस को रात 10:40 बजे सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत पांच दम ...और पढ़ें

    Hero Image

    आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल विभाग की टीम। फोटो-एक्स

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर रात एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक में एक दुकान में आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पांच फायर टेंडर भेजे गए हैं। डीएफएस को रात 10.40 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद उसने कार्रवाई शुरू की, उन्होंने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित कपड़ों के शोरूम में शुक्रवार रात आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।

    Fire

    आग इमारत की तीसरी पर लगी थी जो बढ़ते बढ़ते चौथी मंजिल तक पहुंच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, तीसरी और चौथी मंजिल पर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

    Fire1

    दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, विभाग को 10:40 बजे चांदनी चौक स्थित इंडिन वेलवेट नामक शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। इमारत की तीसरी मंजिल पर वेलवेट व अन्य कपड़ों का स्टाॅक रखा हुआ था।

    इससे आग भड़क गई और चौथी मंजिल तक आग की लपटें पहुंच गईं। आग की ऊंची ऊंची लपटें देख इलाके में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ। शुरुआती जांच में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने कारण बताया जा रहा है। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में नशे में धुत पति ने 20 रुपये न मिलने पर पत्नी की हत्या की, फिर रेलवे ट्रैक पर की खुदकुशी