चांदनी चौक में कपड़ा शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख; दमकल की पांच गाड़ियों ने बुझाईं लपटें
दिल्ली के चांदनी चौक में शुक्रवार देर रात एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस को रात 10:40 बजे सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत पांच दम ...और पढ़ें
-1766776153581.webp)
आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल विभाग की टीम। फोटो-एक्स
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर रात एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक में एक दुकान में आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पांच फायर टेंडर भेजे गए हैं। डीएफएस को रात 10.40 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद उसने कार्रवाई शुरू की, उन्होंने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित कपड़ों के शोरूम में शुक्रवार रात आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।

आग इमारत की तीसरी पर लगी थी जो बढ़ते बढ़ते चौथी मंजिल तक पहुंच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, तीसरी और चौथी मंजिल पर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, विभाग को 10:40 बजे चांदनी चौक स्थित इंडिन वेलवेट नामक शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी। तुरंत दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। इमारत की तीसरी मंजिल पर वेलवेट व अन्य कपड़ों का स्टाॅक रखा हुआ था।
VIDEO | Delhi: A fire broke out at a clothing shop in Chandni Chowk. Further details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 26, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/XDGkwVTbEj
इससे आग भड़क गई और चौथी मंजिल तक आग की लपटें पहुंच गईं। आग की ऊंची ऊंची लपटें देख इलाके में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ। शुरुआती जांच में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने कारण बताया जा रहा है। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में नशे में धुत पति ने 20 रुपये न मिलने पर पत्नी की हत्या की, फिर रेलवे ट्रैक पर की खुदकुशी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।