Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू मिलन पर केजरीवाल की सफाई, 'मैंने नहीं, लालू ने मुझे जबरन गले लगाया'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 23 Nov 2015 06:18 PM (IST)

    बिहार में नीतीश के शपथ ग्रहण के दौरान RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गले लगाने पर अरविंद केजरीवाल ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। राष्ट्रीय कार्यकार ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। बिहार में नीतीश के शपथ ग्रहण के दौरान RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के गले लगाने पर अरविंद केजरीवाल ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने कहा कि लालू यादव ने उन्हें जबरन गले लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू के बेटों के मंत्री बनने का विरोध

    दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लालू के बेटों को मंत्री बनाने पर कहा कि यह ठीक नहीं है और हम इसका समर्थन नहीं करते-विरोध करते हैं।

    बेटों के मंत्री बनाने के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि हम परिवारवाद के खिलाफ हैं, ऐसे में लालू के बेटों के मंत्री बनने का समर्थन नहीं करते।

    केजरी-लालू मिलन पर भाजपा का तंज, दिल्ली भर में लगाए पोस्टर

    दिल्ली में एक बार फिर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और लालू यादव के गले मिलने पर सियासी हमले होने लगे हैं।

    केजरीवाल बने रहेंगे AAP के संयोजक, अशांत शांति भूूषण की पार्टी से छुट्टी!

    प्रदेश भाजपा ने पूरी दिल्ली में पोस्टर लगाकर अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला किया है। इसमें केजरीवाल-लालू की मुलाकात पर तंज कसते हुए 'अन्ना कल की बात, अब लालू जी का साथ है' लिखा गया है।

    केजरी-लालू मिलन से शांति भूषण 'अशांत', खतरे में AAP की मान्यता!

    प्रदेश भाजपा के नेताओं का कहना है कि अब यह साबित हो गया है कि केजरीवाल को भ्रष्टाचारियों से कोई परहेज नहीं है। एक भाजपा नेता का कहना है कि केजरीवाल को समाजसेवी अन्ना हजारे के आशीष से ज्यादा चारा घोटाले में सजा पाने वाले लालू यादव की पार्टी का साथ पसंद आने लगा है।

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि ऐसा लगता है कि केजरीवाल में नैतिक मूल्यों का तेजी से अंत हो रहा है एवं उनकी सरकार भ्रष्टाचार में डूबने लगी है।

    बिहार में उन्होंने अशिक्षिति, जातीय एवं भ्रष्ट लोगों की सरकार को समर्थन दिया है। आश्चर्य नहीं होगा यदि शीघ्र ही दिल्ली में हम उनकी सरकार की भी यही स्थिति पाएं।