Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: दिल्ली में जामा मस्जिद के वजूखाने पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा तैनात

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 02:25 PM (IST)

    मंगोलपुरी स्थित वाई-ब्लॉक जामा मस्जिद के वजूखाने पर रविवार, 22 जून को नगर निगम ने पुलिस की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से बुलडोजर चलाया। यह दूसरी बार है जब इसी वजूखाने पर कार्रवाई की गई है, क्योंकि पिछले साल भी इसे तोड़ा गया था।  

    Hero Image

    धर्मेद्र यादव, बाहरी दिल्ली। पिछले साल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मचे हंगामे के कारण चर्चा में रही मंगोलपुरी जामा मस्जिद के वजूखाने को रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से ढहा दिया गया। अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई खुद मस्जिद कमेटी की ओर से की गई। सात घंटे तक चले पांच बुजडोजर की मदद से मस्जिद के वजूखाने के अलावा शौचालय के ढांचे को जमींदोज कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान नगर निगम ने मलबा हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया। निगम का कहना है कि नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है, नियमित रूप से मलबा हटाने का काम किया गया है। मस्जिद के सदर नन्हे खान ने बताया कि अवाम के साथ बैठक में खुद ही निर्माण गिराने का निर्णय लिया गया था, इसके बाद वजूखाना व अन्य ढांचे हटाए गए। रविवार सुबह करीब 10 बजे मंगोलपुरी के वाई-ब्लाक स्थित जामा मस्जिद के साथ लगते वजूखाने के ढांचे को गिराए जाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई।

    कार्रवाई शुरू होने के समय स्थानीय पुलिस के 30-40 जवानों व नगर निगम के कुछ अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा मस्जिद कमेटी से जुड़े लोग मौजूद रहे। कार्रवाई में पांच बुलडोलर लगाए गए। बुलडोजर की मदद से पहले वजूखाने के पिलर तोड़े गए, इसके बाद ढांचा तोड़ा गया। इसके साथ ही मलबा नगर निगम के डंपर में भरकर सीएंडडी साइट पर भिजवा दिया गया।

    तोड़फोड़ की कार्रवाई और मलबा उठाने का कार्य शाम पांच बजे के बाद तक चलता रहा। मस्जिद के सदर नन्हे खान ने बताया कि मस्जिद कमेटी की ओर से वजूखाने को खुद ही ढहाया है। यह कार्रवाई अमल से लाने से पहले पुलिस और नगर निगम से मशविरा किया गया था। इसके बाद अवाम से चर्चा कर वजूखाने को खुद ढहाने का निर्णय लिया गया। मस्जिद कमेटी के सदस्य रियाजुद्दीन खान ने बताया कि करीब पांच सौ गज में बनाए गए वजूखाना और शौचालय को तोड़ा जा रहा है। यह कार्य आज शुरू हुआ है, अगले दो-तीन तक जारी रहेगा।

     

    ये भी पढ़ें-

    पिछले साल हुआ था बवाल

    पिछले साल नगर निगम की ओर से मंगोलपुरी जामा मस्जिद के वजूखाने के एक हिस्से को ढहाया गया था, इस दौरान तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में भारी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर जमा हो गए थे। लोगों के भारी विरोध के बाद नगर निगम की टीम को बैरंग लौटना पड़ा था। पुलिस बल के भारी जमावड़े के बीच कई घंटे तक क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण रहा।

     

    दिल्ली नगर निगम की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नगर निगम ने वहां से केवल मलबा उठवाया है, जो निगम का नियमित कार्य है।

    -

    पीके मंडल उपायुक्त, रोहिणी नगर निगम जोन