Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ICC World Cup 2019: मैच से पहले ही भारत ने इंग्‍लैंड को हराया, सोशल मीडिया पर लड़ गए भारत और पाकिस्‍तान के फैंस

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 04:13 PM (IST)

    CC World Cup 2019 India vs England भारत और इंग्‍लैंड के मुकाबले का नतीजा सोशल मीडिया के जरिए सामने आ गया है। क्रिकेट फैंस ने भारत को विजेता घोषित कर द ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    ICC World Cup 2019: मैच से पहले ही भारत ने इंग्‍लैंड को हराया, सोशल मीडिया पर लड़ गए भारत और पाकिस्‍तान के फैंस

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019 India vs England: भारत और इंग्‍लैंड का मैच शुरू होते ही मुकाबले का नतीजा सोशल मीडिया के जरिए सामने आ गया है। क्रिकेट फैंस ने भारत को विजेता घोषित कर दिया है। दरअसल, आईसीसी ने सोशल मीडिया पर फैंस से सवाल किया था कि आज के मैच में कौन सी टीम विजेता बनेगी। सवाल का जवाब देते हुए फैंस ने टीम इंडिया को जीत दे दी है। पाकिस्‍तान का मजाक बनाए जाने पर भारत और पाकिस्‍तान के फैंस के बीच टकराव हो गया। 

    Team India Orange Jersey: नारंगी जर्सी पर भारतीय खिलाडि़यों का आया ये रिएक्‍शन, हार्दिक पांड्या ने लिए मजे 

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच होने वाले मैच का बुखार क्रिकेट फैंस पर चढ़ गया है। वर्ल्‍ड कप का 38वां मैच भारत और मेजबान इंग्‍लैंड के बीच बर्मिंघम के एजेस्‍टन ग्राउंड पर खेला जाएगा। मैच का टॉस जीतकर इंग्‍लैंड ने बल्‍लेबाजी चुनी है। मैच से पहले आईसीसी ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए क्रिकेट फैंस से पूछा कि आज का मैच कौन सी टीम जीतने वाली है। ऐसे में फैंस ने आईसीसी को तरह तरह से रिप्‍लाई कर भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया।

    सोशल मीडिया पर ज्‍यादातर फैंस ने भारतीय टीम को विजेता घोषित करने के पीछे बताया कि वह सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान को हारते हुए देखना चाहते हैं और यह काम भारतीय टीम ही कर सकती है। कुछ फैंस ने मीम्‍स भी शेयर किए हैं। इनमें पाकिस्‍तान का खूब मजाक बनाया गया है।

    एक फैन ने लिखा कि इंडिया जीतेगी क्‍योंकि पाकिस्‍तान को एक बार फिर ठोकना है। इस पर पाकिस्‍तानी फैन ने रिप्‍लाई में लिखा कि अगर इंग्‍लैंड ने आज भारत को धो दिया तो। इसके बाद एक फैन ने जवाब देते हुए लिखा कि अगले मैच में पाकिस्‍तान को बांग्‍लादेश ने पीट दिया तो। इसके अलावा ट्विटर पर ज्‍यादातर फैंस ने भारत को विजेता घोषित कर दिया है। हालांकि, असली रिजल्‍ट तो मैच खत्‍म होने के बाद ही पता चलेगा।