Team India Orange Jersey: नारंगी जर्सी पर भारतीय खिलाड़ियों का आया ये रिएक्शन, हार्दिक पांड्या ने लिए मजे
ICC World Cup 2019 Team India Orange Jersey नई जर्सी को लेकर भारतीय खिलाडि़यों ने अमेजिंग रिएक्शन दिए हैं। भारत रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच नारं ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019 Team India Orange Jersey: वर्ल्ड कप में नई जर्सी को लेकर भारतीय टीम के खिलाडि़यों ने अमेजिंग रिएक्शन दिए हैं। भारत रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ नारंगी कलर की नई जर्सी पहनकर मैच खेलने जा रहा है। वर्ल्ड कप में यह पहला मौका होगा जब वह अपनी नियमित नीले कलर की जर्सी नहीं पहनेगा।
वर्ल्ड कप का 38वां मैच भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच रविवार को बर्मिंघम के एजेस्टन ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मैच इंग्लैंड के लिए हर हाल में जीतना है। क्योंकि अगर वह हार जाता है तो सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी। वहीं, भारत अपने अजेय अभियान को जारी रखने के यह मैच हर हाल में जीतने के इरादे से उतरेगा। कुल मिलाकर दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए जान लड़ा देंगी। इस मैच में भारतीय टीम नई जर्सी पहनकर उतरेगी, जबकि इंग्लैंड अपनी नियमित ड्रेस के साथ ही खेलेगी।
भारत की नई ऑरेंज कलर की जर्सी को लेकर भारतीय टीम के खिलाडि़यों का शानदार रिएक्शन रहा है। भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जर्सी को बहुत अच्छा बताया है। फोटोशूट के दौरान जर्सी पहनकर हार्दिक पांड्या ने खुशी जताई और कहा कि इसमें इस्तेमाल किए गए अलग अलग कलर्स शानदार हैं। यह देखने में भी अच्छी है। ऑरेंज वैसे भी चेहरे पर अच्छा लगता है और हम सब ऑरेंज कलर को प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राउंड पर यह कैसी दिखेगी पता नहीं, लेकिन मैं जैसा हूं वैसा ही दिखूंगा।
Team India's photoshoot in Orange https://t.co/cwsUoFvmhB" rel="nofollow
— Rizwan Noor khan (@khanmpsvs) June 30, 2019
वर्ल्ड कप टीम की प्लेइंग इलेवेन से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा ने कहा कि इस जर्सी को पहनकर थोड़ा फ्रेश और अलग लग रहा है। उन्होंने कहा कि हम इतने सालों से नीली जर्सी पहनते आ रहे हैं। अच्छा लग रहा है कि हम इंडिया के लिए कुछ अलग कलर यूज कर रहे हैं। इसी तरह टीम के खिलाड़ी विजय शंकर ने कहा कि यह नई जर्सी बहुत अच्छी दिख रही है। यह सभी के ऊपर अच्छी लगेगी।
MUST WATCH: We go behind the scenes into #TeamIndia's fun photoshoot as the Men in Blue gear up to don Orange for the game against England 👕+🧡 #ENGvIND #CWC19 - by @RajalArora
Full video Link here 👉👉📽️📽️ https://t.co/1GBkunRFYY" rel="nofollow pic.twitter.com/Fl6dnTFpD6
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
बता दें कि आईसीसी के नियम के मुताबिक एक ही कलर की जर्सी वाली टीमों में से एक टीम को मैच के दौरान डिफरेंट कलर की जर्सी पहननी होगी। इंग्लैंड वर्ल्ड कप की मेजबान टीम है इसलिए वह अपनी जर्सी नहीं बदलेगी। लिहाजा भारत को इस मैच में अपनी नियमित जर्सी की जगह नारंगी कलर की जर्सी पहननी होगी। भारत की जर्सी के कलर को लेकर देश में क्रिकेट फैंस ने तरह तरह से रिएक्शन दिए थे। किसी ने इसे राजनीति और धर्म से प्रेरित बताया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।