Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC World Cup 2019 Ind vs Pak: पिच पर नहीं है घास, जानिए किसे मिलेगा फायदा...

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jun 2019 01:04 PM (IST)

    India vs Pakistan ICC Cricket World Cup 2019 ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान बिल्कुल अलग नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि पिच कैसा व्यवहार करने वाली है...

    ICC World Cup 2019 Ind vs Pak: पिच पर नहीं है घास, जानिए किसे मिलेगा फायदा...

    अभिषेक त्रिपाठी, मैनचेस्टर। India vs Pakistan ICC Cricket World Cup 2019: विश्व कप में 16 जून को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। फैंस को इस मैच का बेसब्री इंतजार है। यह इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। विश्व कप में मैदान में काफी उछाल देखा गया है, जिसके चलते कई खिलाड़ी घायल हो चुके हैं। वहीं, ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान बिल्कुल अलग नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि पिच कैसा व्यवहार करने वाली है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की बीच वाली पिच में घास का एक भी तिनका नजर नहीं आ रहा है। इस विश्व कप में यह इस स्टेडियम का पहला मुकाबला होगा। यह पिच बिलकुल नई और ठोस है। हालांकि, बारिश के कारण कवर से ढकी होने की वजह से इसमें थोड़ी नमी होगी, जिस कारण तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है। आसमान में छाए बादलों का साथ भी तेज गेंदबाजों को मिलेगा, लेकिन अगर कोई बल्लेबाज टिक गया तो फिर उसे रन बनाने में मुश्किल नहीं होगी।

    ICC World cup 2019: विश्व कप में बदहाली का आलम, भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिला जिम और स्वीमिंग पूल

    पिच के हालात देख के लग रहा है कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलने वाला है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ी इसका फायदा उठा सकता है। वहीं, रोहित शर्मा जिस तरीके से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसमें उनके लिए यह मददगार साबित हो सकता है। रोहित इस विश्व कप में संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर एक बार वह टिक जाते हैं, तो पाकिस्तान की हालात खाराब कर सकते हैं। आखिरी के ओवर्स में हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धौनी काफी रन बटोर सकते हैं।

    बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में अब तक विश्व कप के 11 मैच खेले गए हैं। इस बार इस मैदान पर विश्व कप के छह मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला सेमीफाइनल भी शामिल है। भारत को यहां दो मैच खेलने हैं। रविवार को पाकिस्तान से भिड़ने के बाद टीम इंडिया 27 जून को यहां वेस्टइंडीज का सामना करेगी। इसी मैदान पर 16 जून 1999 को भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का कम स्कोर वाला मैच खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था। 

    इसके अलावा आप वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं। 

    शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कॉन्टेस्ट जागरण ऐप पर। रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप।
     

    Andrioid  फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें। 
    Iphone  पर डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक  करें।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप