Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: तीसरे दिन हाथ पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी? सामने आई वजह

    भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाड़ियों ने आज रविवार 22 जून को लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के लिए हाथ में काली पट्टी बांधी है। सभी प्लेयर्स इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड 'सिड' लॉरेंस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस वजह से उन्होंने हाथ में काली पट्टी बांधी है। साथ ही खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उन्हें खास सम्मान दिया। ये तालियां उनकी याद में बजाई गई, जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर भले छोटा रहा हो, लेकिन इंग्लैंड टीम के लिए उनका योगदान काफी ज्यादा था।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 22 Jun 2025 04:15 PM (IST)
    Hero Image

    IND vs ENG 1st Test Day 3: काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ी, क्यों?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के क्रिकेटरों ने लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन से पहले इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड 'सिड' लॉरेंस को श्रद्धांजलि दी। खिलाड़ियों ने इस दौरान तालियां बजाकर उन्हें खास सम्मान दिया। ये तालियां उनकी याद में बजाई गई, जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर भले छोटा रहा हो, लेकिन इंग्लैंड टीम के लिए उनका योगदान काफी ज्यादा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि तीसरे दिन के खेल से पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 'डेविड सिड' लॉरेंस (David 'Syd' Lawrence Died) के निधन की जानकारी दी। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर छोटा सा रहा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

    IND vs ENG: क्यों काली पट्टी बांधे मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी?

    दरअसल, तीसरे दिन की शुरुआत से पहले दोनों टीमें जब मैदान पर उतरी, तो खिलाड़ियों को हाथ में काली पट्टी बांधे देखा गया। बीसीसीआई ने इसके पीछे की जानकारी देते हुए एक तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 

    "दोनों टीमें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड 'सिड' लॉरेंस, जिनका दुखद निधन हो गया है को सम्मान देने के लिए काली पट्टी बांध रखी हैं। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक पल के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंज उठा।"

    बता दें कि इंग्लैंड और ग्लूस्टरशायर के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड वैलेंटाइन लॉरेंस (David Valentine Lawrence Death) का 61 साल की उम्र में मोटर न्यूरॉन रोग (एमएनडी) से जूझने के बाद निधन हो गया।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test: सीरीज के बीच इंग्‍लैंड के लिए आई बुरी खबर, तेज गेंदबाज का बीमारी से निधन

    डेविड वैलेंटाइन लॉरेंस ने खेले कुल पांच टेस्ट मैच

    डेविड लॉरेंस ने साल 1988 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 1988 और 1992 के बीच पांच टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने कुल 18 विकेट लिए। इन टेस्ट के दौरान 1991 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में 5 विकेट भी लिए थे। उस पारी में उन्होंने महान विव रिचर्ड्स को आउट किया था।

    इसके बाद 1992 में न्यूजीलैंड में एक टेस्ट मैच के दौरान उन्हें एक भयानक घुटने की चोट लगी और उसके बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर दुखद रूप से समाप्त हो गया। इसके बाद 2023 में ये पता चला कि उन्हें मोटर न्यूरॉन की बीमारी है।

    image

    David syd Lawrence death

    उनके (David Lawrence cricketer) निधन की जानकारी ग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दी। उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि में डेविड वैलेंटाइन लॉरेंस को एक अग्रणी तेज गेंदबाज बताया, जिनके करियर और व्यक्तित्व ने इंग्लिश क्रिकेट पर एक अमिट छाप छोड़ी। लॉरेंस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले ब्रिटिश-जन्मे अश्वेत खिलाड़ी थे और उन्होंने 1988 और 1992 के बीच पांच टेस्ट और एक वनडे में 22 विकेट लिए थे।

    ईसीबी ने कहा,

    "लॉरेंस अंतरराष्ट्रीय मंच पर कच्ची गति, आक्रामकता और एक भयंकर प्रतिस्पर्धी भावना लेकर आए थे... उनका बेहतरीन पल 1991 में आया जब उन्होंने द ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5-106 विकेट लिए।"