IND vs ENG 1st Test: आखिरी ओवर में हुआ भरपूर ड्रॉमा, बुमराह ने की 3 गलतियां; भारत पर पड़ सकती भारी
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। दिन के आखिरी ओवर ओवर में जसप्रीत बुमराह से बड़ी गलती हो गई।
जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। इमेज- एपी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन के आखिरी ओवर में भरपूर ड्रॉमा देखने को मिला। भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 1-2 नहीं 3 बड़ी गलतियां कर बैठे। भारतीय टीम को इसका भारी नुकसान हो सकता है।
गिल ने बुमराह पर जताया भरोसा
दरअसल, दूसरे दिन का आखिरी ओवर भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने किया। बुमराह इंग्लैंड के 3 विकेट चटका चुके थे ऐसे में शुभमन गिल ने इस 49वें ओवर को बुमराह को दिया। उन्होंने इस ओवर में 3 नो बॉल कीं। चौथी बॉल पर तो उन्हें एक विकेट भी मिल गया था, पर नो बॉल के चलते इंग्लैंड को जीवनदान मिल गया।
मोहम्मद सिराज की मेहनत पर फिर पानी
बुमराह ने 49वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद नो बॉल की। चौथी गेंद जब उन्होंने दोबारा की तो हैरी ब्रूक का विकेट चटका दिया। मोहम्मद सिराज ने ब्रूक का शानदार कैच लपका। बुमराह ने शॉर्ट बॉल से ब्रूक को चौंकाया, वह यॉर्कर की उम्मीद कर रहे थे। ब्रूक ने पुल शॉट लगाया। सिराज शॉर्ट मिड-विकेट से वापस भागे, फुल लेंथ डाइव लगाई और क्लीन कैच किया।
उनकी इस मेहनत पर पारी फिर गया। यह बुमराह के इस ओवर की तीसरी नो बाल थी। ऐसे में ब्रूक को जीवनदान मिल गया। साथ ही बुमराह चौथा विकेट लेने से चूक गए। दूसरे दिन स्टंप तक ब्रूक 12 गेंद खेल चुके थे और उन्होंने कोई रन नहीं बनाया है। अब तीसरे दिन देखना होगा कि बुमराह की यह गलती भारतीय टीम पर कितनी भारी पड़ सकती है।
दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने 13 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 3.70 की इकोनामी से 48 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। बुमराह ने सबसे पहले जैक क्रॉली को करुण नायर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बूम-बूम ने बेन डकेट को बोल्ड किया। दूसरे दिन स्टंप से पहले भारतीय तेज गेंदबाज ने जो रूट का शिकार किया। बुमराह टेस्ट में अब तक 10 बार जो रूट को आउट कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।