Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 1st Test: तीसरे दिन बारिश बनेगी 'विलेन', इस सेशन में करवट बदलेगा लीड्स का मौसम

    भारतीय और इंग्‍लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्‍ले में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल समाप्‍त हो गया है। दूसरे दिन टीम ने 41 रन के भीतर 7 विकेट खो दिए। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड ने स्‍टंप तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए हैं। मैच के दूसरे दिन हल्‍की बारिश हुई थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि तीसरे दिन मौसम कैसा रहने वाला है। 

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 22 Jun 2025 01:06 PM (IST)
    Hero Image

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय और इंग्‍लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्‍ले में खेला जा रहा पहला टेस्‍ट मैच दिन गुजरने के साथ ही रोचक होता चला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन को अपने नाम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, दूसरे दिन टीम ने 41 रन के भीतर 7 विकेट खो दिए। बचा हुआ दिन इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया। मैच के दूसरे दिन बारिश देखने को मिली। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि तीसरे दिन का मौसम कैसा रहने वाला है।

    सुबह धूप खिली रहेगी

    एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को लीड्स का मौसम सुहावना रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह हल्‍की धूप खिलेगी, लेकिन धीरे-धीरे मौसम करवट बदलेगा। स्‍थानीय समयानुसार शाम 4 बजे के करीब बारिश होने की आशंका है।

    भारतीय समयानुसार शाम 7 से 8 के बीच लीड्स में बारशि हो सकती है। ऐसे में दूसरे-तीसरे सेशन का खेला प्रभावित हो सकता है। मैच के तीसरे दिन शाम को करीब 50 प्रतिशत तक बारिश के आसार हैं। ऐसे में मैच को रोकना पड़ सकता है। यह बारिश भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित भी हो सकती है।

    इंग्‍लैंड के गिरे 3 विकेट

    मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन स्‍टंप तक इंग्‍लैंड का स्‍कोर पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन है। ओली पोप 100 रन बना चुके हैं तो वहीं हैरी ब्रूक का खाता नहीं खुला है। पहली पारी में इंग्‍लैंड की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जैक क्रॉली को पवेलियन भेजा।

    क्रॉली 4 रन ही बना पाए। इसके बाद पोप और बेन डकेट ने 122 रन जोड़ी इस पार्टनरशिप को भी बुमराह ने ही तोड़ा। 62 के स्‍कोर पर उन्‍होंने डकेट को बोल्‍ड किया। दिन का खेल खत्‍म होते-होते बुमराह ने जो रूट को अपने जाल में फंसा लिया। रूट 28 रन ही बना सके।

    भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे। यशस्‍वी जायसवाल (101), कप्‍तान शुभमन गिल (147) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (135) ने शतक लगाया। उनके अलावा केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली। जोश टंग और बेन स्‍टोक्‍स के खाते में 4-4 विकेट आए।

    ये भी पढ़ें: शुभमन गिल की इस बात के मुरीद हो गए सौरव गांगुली, कर दी भविष्यवाणी, पंत और जायसवाल को लेकर भी कही बड़ी बात