Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: आज ऑस्ट्रेलिया से होने वाले सेमीफाइनल में भारत को दूर करना होगा 'हेडेक', गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी

    By abhishek tripathiEdited By: Abhishek Upadhyay
    Updated: Tue, 04 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    दुनिया की दो बड़ी टीमें आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के पहले सेमीफाइनल में टकराने जा रही हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच खेला जाना है और दोनों ही टीमें दमदार फॉर्म में हैं। हालांकि भारत के सामने फिर ट्रेविस हेड नाम की परेशानी होगी जो उसे पहले भी कई बार परेशान कर चुके हैं और इस बार भी खतरा बने हुए हैं।

    Hero Image
    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगा पहला सेमीफाइनल

    अभिषेक त्रिपाठी, जेएनएन, दुबई। भारत और आईसीसी खिताब के बीच दो सबसे बड़े सिरदर्द ट्रेविस हेड और उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया होंगे। अगर हमने मंगलवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो फाइनल की राह आसान हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 14 साल में आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में तीन बार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी है जिसमें 2011 वनडे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में हमें जीत मिली थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 2015 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और भारत में 2023 विश्व कप के फाइनल में कंगारुओं ने भारतीय टीम को मात दी। 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हार का स्वाद चखाया।

    2023 विश्व कप फाइनल में ट्रेविस हेड की पारी को कोई कैसे भूल सकता है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम के विरुद्ध हमारा रिकार्ड 2-1 का है। जब चैंपियंस ट्रॉफी को आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट कहा जाता था तब 1998 में क्वार्टर फाइनल और 2000 में सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हम चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक लीग मैच कंगारुओं से हारे हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत या ऑस्ट्रेलिया... सेमीफाइनल में किसका पलड़ा भारी? जानिए पिछले 5 मैचों की कहानी

    'हेडेक' से बचना होगा

    लाल गेंद हो या सफेद या गुलाबी गेंद..ट्रेविस हेड भारतीय टीम के सामने अंगद की तरह खड़े हो जाते हैं। 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल (163), विश्व कप फाइनल (137), पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एडिलेड टेस्ट (140) और ब्रिसबेन टेस्ट (152) के आंकड़े बताते हैं कि हेड हमारे लिए कितने बड़े हेडेक हैं। भारत के विरुद्ध वह अधिकतर खेल को अपने पक्ष में करते हैं।

    हेड जब खेलते हैं तो वह मौके देते हैं लेकिन विपक्षी टीम को उसको भुनाना होता है लेकिन हमारी टीम ऐसा नहीं कर पाती। भारतीय गेंदबाजों ने अगर हेड को जल्दी आउट कर दिया तो हमारी आधी परेशानी कम हो जाएगी।

    स्पिनरों को दिखाना होगा दम

    दुबई के हालात भारत के पक्ष में हैं। भारत इस मैच में भी चार स्पिनरों के साथ उतर सकता है। भारतीय टीम इस सेमीफाइनल को जीतकर 2023 में अपनी धरती पर वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला चुकता कर सकती है। उस समय लग रहा था कि 10 मैच जीत चुकी भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी लेकिन हेड ने 150 करोड़ भारतीयों को चुप करा दिया था।

    हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम उतनी मजबूत नहीं है। पैट कमिंस, जोस हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज उनके पास नहीं हैं। हालांकि उनके पास कप्तान के तौर पर स्टीव स्मिथ का अनुभव और युवा खिलाड़ियों का जोश मौजूद है। कुछ दिन पहले लाहौर में इंग्लैंड के विरुद्ध इस टीम ने 352 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। हालांकि लाहौर और दुबई की पिच में जमीन और आसमान का अंतर है।

    भारत का मास्टर स्ट्रोक

    भारत के पास कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर हैं जो 40 ओवर तक कंगारुओं को घुमाने में सक्षम हैं। हालांकि, हम 2023 विश्व कप फाइनल में पुरानी पिच के झोल में फंसे थे लेकिन यहां पर टर्न होगा। पिच धीमी है और टर्न भी मिल रहा है लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की है।

    भारतीय स्पिन चौकड़ी ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध लीग मैच में नौ विकेट लिए। उन्होंने 39 ओवरों में 128 डाट गेंद डाली। केन विलियमसन जैसा धैर्यवान बल्लेबाज भी अक्षर पटेल के सामने संयम खो बैठा और केएल राहुल की स्टंपिंग का शिकार हो गया। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर एडम जैम्पा हैं। उसे अनियमित स्पिनरों ग्लेन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

    ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक पाकिस्तान में थी और कुछ दिन पहले ही दुबई पहुंची है। ऐसे में उसे यहां के हालात के साथ खुद को जल्दी ढालना पड़ा है। मैथ्यू शार्ट पिंडली की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया गया है।

    पिछले साल इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 21 वर्ष के कोनोली को टूर्नामेंट में ट्रेवल रिजर्व में रखा गया था। आईसीसी टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने इस बदलाव को सोमवार को मंजूरी दे दी। कोनोली ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए छह अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें तीन वनडे हैं।

    भारतीय बल्लेबाजों की चुनौती

    शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा पिछले मैच में फेल रहे। इन तीनों में से किसी दो को चलना होगा तभी जीत आसान होगी। हालांकि, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या की फॉर्म बहुत बढि़या है। ये दोनों मध्यक्रम में टीम को संभालने में सक्षम हैं। हालात और मौसम को देखते हुए लग रहा है कि भारतीय टीम पिछले मैच की टीम को ही यहां उतारेगी। ऐसे में आपको फिर केएल राहुल खेलते हुए दिखें तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। भले ही उन्होंने पिछले कुछ मैचों में कैच छोड़ी हो।

    किसकी क्या है ताकत और कमजोरी?

    आस्ट्रेलिया :::

    कमजोरी : आस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख गेंदबाज जोश हेजलवुड, पैट क¨मस और मिशेल स्टार्क इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। इनकी कमी खलेगी। मैथ्यू शार्ट ने अब तक टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है वो भी इस मैच में चोट के कारण नहीं हैं। दुबई में स्पिनरों को मदद मिल रही है, लेकिन कंगारुओं के पास केवल एक नियमित स्पिनर एडम जांपा हैं।

    मजबूती : अनुभवी स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान हैं। गेंदबाजी में भले ही टीम कमजोर दिखे, लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी बहुत मजबूत है। इंग्लैंड के विरुद्ध 350 से अधिक रन का पीछा करने के दौरान प्रमुख बल्लेबाज नहीं चले थे, बावजूद टीम ये मैच आसानी से जीत गई थी। ट्रेविस हेड का भारत के विरुद्ध रिकार्ड बहुत अच्छा है। 

    भारत :::

    कमजोरी : भारतीय टीम में भी तेज गेंदबाजी विकल्प नहीं है। बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हैं, जबकि शमी भी पूरी तरह से लय में नहीं हैं। भारतीय गेंदबाजी का सारा दारोमदार स्पिनरों पर है, लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और मैक्सवेल का स्पिनरों के विरुद्ध रिकार्ड बहुत अच्छा है।

    मजबूती : भारतीय टीम की बल्लेबाजी बहुत अच्छी है। साथ ही टीम के पास स्पिन के बहुत विकल्प हैं, जो दुबई की धीमी पिच पर बहुत कारगर साबित हो रहे हैं। भारत का यह दुबई में चौथा मैच है, उन्होंने सभी मैच यहीं खेले हैं और परिस्थितियों को जानते हैं। भारतीय टीम इस मैच में भी चार स्पिन विकल्प के साथ जा सकती है, जिनके विरुद्ध रन बनाना बहुत मुश्किल है।

    टीमें :

    भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

    ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, कूपर कोनोली और एडम जैम्पा।

    यह भी पढ़ें- 'ये हमारा घर नहीं है', Champions Trophy 2025 में भारत को फायदे वाली बात पर भड़क गए रोहित शर्मा, जानिए क्या कहा