'ये हमारा घर नहीं है', Champions Trophy 2025 में भारत को फायदे वाली बात पर भड़क गए रोहित शर्मा, जानिए क्या कहा
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है क्योंकि भारतीय सरकार ने पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों को देखते हुए टीम इंडिया को वहां जाने की अनुमति नहीं दी। इस बात को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि भारत को एक ही जगह खेलने का फायदा मिल रहा है जिस पर रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। अगर टीम इंडिया फाइनल में भी जाती है तो भी इस ये मैच दुबई में होने की पूरी संभावना है। इस बात को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि एक ही मैदान पर खेलने से भारत को फायदा हो रहा है। इस बयान पर अब भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन यूं तो पाकिस्तान है, लेकिन भारतीय सरकार ने बीसीसीआई से साफ मना कर दिया था कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजे। इसका कारण दोनों देशों के संबंध और खिलाड़ियों की सुरक्षा थी। इसलिए भारत को अपने सभी मैच दुबई में खेलने पड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS Pitch Report: सेमीफाइनल में क्या गुल खिलाएगी दुबई की पिच, बैट या बॉल, किसका होगा हल्ला बोल?
'हमारा घर नहीं है दुबई'
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना मंगलवार को ऑस्टेलिया से होना है। इस मैच से पहले रोहित ने टीम इंडिया के मिल रहे फायदे की बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सेमीफाइनल में हम किस पिच पर खेलेंगे ये हमें पता नहीं है। हां, हमें पता नहीं है। लेकिन जो भी होगा हमें उसके हिसाब से खुद को ढालान होगा।"
उन्होंने कहा, "जो भी पिच मिलेगी हमें उस पर खेलना होगा। ये दुबई है, हमारा घर नहीं है। हम यहां ज्यादा मैच नहीं खेलते हैं। ये हमारे लिए भी नया है।"
अलग होती हैं पिचें
रोहित ने कहा कि पिचें देखने में तो एक जैसी लगती हैं, लेकिन अलग होती हैं। उन्होंने कहा, "पिच दिखने में तो एक जैसी ही लगती हैं, लेकिन जब आप खेलते हो तो ये अलग होती हैं। हर बार, अलग पिच होने के कारण आपके सामने अलग चुनौती होती है। हमें सोचना पड़ता है कि हम ये शॉट खेल सकते हैं या नहीं। हम गेंदबाजी हो रही थी तब हमने देखा कि पिच में थोड़ी स्पिन है।"
रोहित ने कहा, "हमने इतनी स्पिन पिछले मैच में नहीं देखी थी। हर पिच पर अलग-अलग चीजें हो रही हैं। हमारे लिए भी ये एक सवालिया निशान होता है। क्योंकि चार या पांच पिचें होती हैं जिनका इस्तेमाल किया जाता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।