Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS Pitch Report: सेमीफाइनल में क्या गुल खिलाएगी दुबई की पिच, बैट या बॉल, किसका होगा हल्ला बोल?

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच पर सभी की नजरें हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया वो टीम है जिसने कई बार भारत को आईसीसी इवेंट्स में जख्म दिए हैं। इस बार दुबई में भारत हिसाब बराबर करना चाहेगा। मैच में पिच पर सभी की नजरें होगी जो काफी अहम रोल अदा करने वाली है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 03 Mar 2025 05:49 PM (IST)
    Hero Image
    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जाना है सेमीफाइनल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के पहले सेमीफाइनल में टकराएंगी। ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। भारतीय फैंस के लिए ऑस्ट्रेलिया वो दुश्मन है जिसने देश के विश्व चैंपियन बनने के सपने को एक बार नहीं तीन-ती बार तोड़ा है। इस बार भारत को हिसाब चुकता करना है और मंच सजेगा दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मैदान वही है जहां भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच खेले हैं। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया पहली बार दुबई में खेलेगी। ये उसके लिए आसान नहीं रहने वाला है। हालांकि, भारत के लिए ये पिच आसान नहीं होगी। सवाल ये है कि पिच कैसी है?

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत तय, Champions Trophy के आंकड़े दे रहे गवाही

    कैसा है दुबई की पिच का मिजाज?

    दुबई की पिच पर इस टूर्नामेंट में अभी तक जितने भी मैच हुए हैं उनमें किसी में भी बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला है। किसी भी मैच में 250 के पार कोई भी टीम नहीं गई है। सबसे ज्यादा स्कोर 249 रन भारत ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया है। यानी ये बात है कि बल्लेबाजों को इस पिच पर परेशानी आने वाली है। रन बनाना आसान नहीं है।

    इसका कारण पिच का धीमा मिजाजा। यहां की पिच काफी धीमी है और इसलिए रन बनाना मुश्किल होता है। गेंद बल्ले पर आसानी से नहीं आती है। ऐसे में बड़ा स्कोर होने की उम्मीद कम ही है। हालांकि, दोनों टीमों के पास तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास ट्रेविस हेड हैं जो तूफानी रफ्तार में बल्लेबाजी करते हैं। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी शामिल है। इसलिए अगर रनों का बारिश भी हो जाए तो हैरानी नहीं।

    नजर इस बात पर भी होगी कि क्या पिच बदलेगी? क्या सेमीफाइनल को देखते हुए बल्लेबाजों को राहत दी जाएगी ताकि फैंस को चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सके। इसकी उम्मीद कम ही है।

    तेज गेंदबाजों को नहीं कर सकते नजरअंदाज

    न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने चार स्पिनर खिलाए और ये रणनीति काम कर गई। वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर कीवी टीम की कमर तोड़ दी। हैरानी की बात ये थी कि इस पिच पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मेट हेनरी ने भी पांच विकेट लिए थे। यानी तेज गेंदबाजों को भी इस पिच पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। सही स्पीड वैरिएशंस के कारण वह भी विकेट ले सकते हैं।

    जहां तक स्पिनरों की बात है तो ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जैम्पा हैं जो भारत को परेशान कर सकते हैं। वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं और एक बार फिर इसी फिराक में होंगे।

    यह भी पढ़ें- 'तू निकल यहां से', टॉस हारने के बाद Rohit Sharma ने खोया आपा, बीच मैदान पर कमेंटटर पर निकाला गुस्सा!