'तू निकल यहां से', टॉस हारने के बाद Rohit Sharma ने खोया आपा, बीच मैदान पर कमेंटटर पर निकाला गुस्सा!
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगा दी। इस मैच में भारत के लिए सब अच्छा रहा लेकिन टॉस का सिक्का भारत के फेवर में नहीं रहा। इसे लेकर रोहित निराश थे क्योंकि वह लगातार टॉस हार रहे हैं। टॉस के बाद रोहित एक कमेंटेटर और भारत के पूर्व बल्लेबाज पर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में अपना अजेय क्रम जारी रखा है। ग्रुप स्टेज में भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को मात दी और जीत की हैट्रिक पूरी की। टीम इंडिया पूरे मैच में हावी रही। बस नाकाम रही तो टॉस जीतने में जो वह लगातार हारती आ रही है। ये बात इतनी गहरी है कि टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा एक कमेंटेटर पर झल्ला पड़े।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसी के साथ भारत ने लगातार 13वें वनडे मैच में टॉस गंवाया। वहीं कप्तान रोहित लगातार 10वें वनडे मैच में सिक्के की जंग हार गए।
गुस्सा हो गए रोहित!
टॉस जीतने के बाद सैंटनर ने ब्रॉडकास्टर इयान बिशप से बात की और इस समय रोहित शर्मा कैमरे से इतर दूर खड़े हो गए। इसी दौरान उनके कुछ दूर साइड में खड़े भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रोहित से एक बार फिर टॉस हारने पर कुछ कहा। इस पर रोहित ने उनसे वहीं से हाथ का इशारा करते हुए कहा, "तू निकल यहां से।"
इस समय कार्तिक के साथ कोई और भी खड़ा था और दोनों रोहित के मजाक उड़ा रहे थे। हालांकि, ये सब मजाक में था। कार्तिक भी रोहित को मजाक में छेड़ रहे थे और रोहित ने भी उनसे मजाक ही किया था। रोहित-कार्तिक दोनों गहरे दोस्त हैं और इस तरह का मस्ती-मजाक अक्सर करते रहते हैं।
बना दिया रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने इसी के साथ वनडे में लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड भी बना दिया है। हालांकि, ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ ही बन गया था। टीम इंडिया उस वनडे मैच में लगातार 12वां टॉस हारी थी और उसने नीदरलैंड्स के 11 टॉस हारने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था। अब बस इस रिकॉर्ड को नए आयाम मिल रहे हैं।
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उसका सामना मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से होना है। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में भारत टॉस भी जीतेगा और मैच भी। भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। साल 2017 में उसे फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी। इस बार टीम इंडिया कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।