Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: ऑस्‍ट्रेलिया का मास्‍टर प्‍लान तैयार, भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले युवा ऑलराउंडर को स्‍क्‍वाड में जोड़ा

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 11:50 AM (IST)

    ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले युवा खिलाड़ी को अपने स्‍क्‍वाड में जोड़ा है। स्‍टीव स्मिथ के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने चोटिल मैथ्‍यू शॉर्ट के विकल्‍प के रूप में कूपर कोनोली को शामिल किया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई और मंगलवार को वो दुबई में भारतीय टीम से लड़ाई करेगी। देखना दिलचस्‍प होगा कि कोनोली को जगह मिलेगी?

    Hero Image
    ऑस्‍ट्रेलिया ने कूपर कोनोली को अपने साथ जोड़ा

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने चोटिल मैथ्‍यू शॉर्ट के विकल्‍प के रूप में कूपल कोनोली को शामिल किया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले यह बदलाव किया। बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मंगलवार को पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि मैथ्‍यू शॉर्ट को अफगानिस्‍तान के खिलाफ चोट लगी थी और वो नॉकआउट से बाहर हो गए हैं। 21 साल के कूपर कोनोली बाएं हाथ के बल्‍लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर हैं। वह टीम के ट्रेवलिंग रिजर्व थे, इसलिए तुरंत टीम से जुड़ पाए।

    कूपर कोनोली के पास अब तक कुल 6 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों का अनुभव है, जिसमें तीन वनडे हैं। शॉर्ट की ऑफ स्पिन क्षमता को देखते हुए कूपर को सीधे टीम में एंट्री मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 की सेमीफाइनलिस्‍ट तय, 2023 विश्‍व कप से गहरा नाता; इस बार इतिहास रचेंगे रोहित?

    ये दो खिलाड़ी भी रेस में हैं

    अगर टीम प्रबंधन ने मैथ्‍यू शॉर्ट के बजाय ओपनर को शामिल करना चाहा तो जैक फ्रेजर मैकगर्क को जगह मिल सकती है। वहीं, अगर टीम ने विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल करना चाहा तो तनवीर सांघा को मौका मिल सकता है।

    बता दें कि मिचेल मार्श के विकल्‍प के रूप में शामिल किए गए जैक फ्रेजर मैकगर्क अपने पिछले सात वनडे में संघर्ष करते हुए नजर आए। वह नई गेंद के खिलाफ असहज दिखे, लेकिन चयनकर्ता अब भी मानते हैं कि वो पावरप्‍ले में हावी हो सकते हैं। अगर मैकगर्क को मौका नहीं मिला तो मिडिल ऑर्डर से किसी को ओपनिंग पर आना पड़ सकता है।

    ऑस्‍ट्रेलिया दो बार बना चैंपियन

    याद दिला दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। स्‍टीव स्मिथ की अगुवाई में कंगारू टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी ख‍िताब अपने नाम करना चाहेगी। ऑस्‍ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में खिताब जीता था। वो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की इकलौती टीम है, जिसने अपने खिताब की रक्षा की थी। कंगारुओं का पूरा ध्‍यान भारत को हराने पर लगा है।

    सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍क्‍वाड

    स्‍टीव स्मिथ (कप्‍तान), शॉन एबट, एलेक्‍स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुईस, नाथन ऐलिस, जैक फ्रेजर मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्‍पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, तनवीर सांघा और एडम जंपा।

    यह भी पढ़ें: Ind vs Aus: अभ्यास में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का ध्यान स्पिनर्स पर, भारत से टकराने के लिए कसी कमर