Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus: अभ्यास में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का ध्यान स्पिनर्स पर, भारत से टकराने के लिए कसी कमर

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 11:09 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च को भारत को सामना ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने रविवार दोपहर आईसीसी अकादमी में तीन घंटे का प्रैक्टिस की। इस दौरान टीम का पूरा फोकस स्पिन के खिलाफ अभ्यास पर था। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ियों ने जहां हल्का अभ्यास किया वहीं युवा प्‍लेयर्स ने पूरी ताकत लगाई।

    Hero Image
    सेमीफाइनल में भारत से होगा ऑस्‍ट्रेलिया का सामना।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार दोपहर आईसीसी अकादमी में तीन घंटे का गहन अभ्यास सत्र आयोजित किया जिसमें उनका पूरा ध्यान स्पिन के खिलाफ अभ्यास पर लगा था। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने जहां हल्का अभ्यास किया, वहीं युवा खिलाडि़यों ने पूरी ताकत लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी अकादमी के सात नेट गेंदबाजों को चुना जिसमें सभी स्पिनर थे। इनमें बाएं हाथ के धीमी गति के गेंदबाज हर्षित सेठ के अलावा दो बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज, इतने ही ऑफ स्पिनर और एक लेग स्पिनर शामिल था।

    ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर रहा और दोनों टीमें यूएई में मौजूद हैं। सेमीफाइनल में उसका सामना भारत से होगा। यह मैच दुबई में 4 मार्च को खेला जाएगा। भारत के साथ पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दुबई में और दूसरा बुधवार को लाहौर में खेला जाएगा। रविवार को ट्रेनंग के बाद स्पिनर हर्षित सेठ ने कहा कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने नेट गेंदबाजों से एक निश्चित लेंथ पर गेंदबाजी करने को कहा था जिससे उन्हें ड्राइव और फ्लिक करने का मौका मिले।

    प्रशंसकों की टूर्नामेंट में दिलचस्पी घटी

    पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों की दिलचस्पी आइसीसी चैंपियंस ट्राफी में अपनी टीम के जल्दी बाहर होने और रमजान की शुरुआत होने के बाद कम हो गई है। शनिवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के लिए नेशनल स्टेडियम में मुश्किल से कुछ हजार लोग थे। इससे आयोजन स्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली कि उनके लिए टूर्नामेंट लगभग खत्म हो गया है।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 4 स्पिनर्स के साथ क्‍यों उतरा भारत? रोहित शर्मा ने किया खुलासा, सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से भिड़ंत पर भी बोले

    स्टेडियम में तैनात एसएसपी इमरान जमील ने कहा, पिछले दो सप्ताह हमारे लिए काफी मुश्किल और तनावपूर्ण रहे हैं इसलिए अब हम काफी राहत महसूस कर रहे हैं। इंग्लैंड के साथ मैच में भी शांति रही। चैंपियंस ट्राफी मुकाबलों के लिए कराची में कम से कम 7000 पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक रेंजर्स और यहां तक कि कुछ सैन्य इकाइयां भी ड्यूटी पर थीं। लेकिन जमील ने कहा कि टीमों, अधिकारियों, मीडिया और प्रशंसकों के लिए राज्य स्तरीय सुरक्षा प्रदान करने का काम इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही आरंभ हो गया था।

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्‍यूजीलैंड भी नहीं रोक पाई भारत का विजयी रथ, वरुण चक्रवर्ती ने खोला पंजा; अब कंगारुओं से बदला लेगा भारत