Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: 4 स्पिनर्स के साथ क्‍यों उतरा भारत? रोहित शर्मा ने किया खुलासा, सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से भिड़ंत पर भी बोले

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 01:11 AM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। ग्रुप स्‍टेज के आखिरी मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 44 रने से शिकस्‍त दी। 249 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने स्पिनर्स की दम पर कीवियों को 205 रन पर समेट दिया। भारत ने इस मैच से पहले प्‍लेइंग 11 में 1 बदलाव किया था। तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया।

    Hero Image
    वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट अपने नाम किए। इमेज- बीसीसीआई, एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई। ग्रुप स्‍टेज के अपने तीसरे मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 44 रने से हराया। 50 ओवर में 249 रन बनाने वाले भारतीय टीम ने कीवियों को 205 रन पर ही समेट दिया। भारतीय टीम ने इस मैच से पहले प्‍लेइंग 11 में 1 बदलाव किया था। तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 स्पिनर्स के साथ उतरी भारतीय टीम

    टीम इंडिया 4 स्पिनर्स के साथ इस मुकाबले को खेल रही थी। स्पिनर्स ने भारत की जीत में अहम रोल भी प्‍ले किया और 9 विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट अपने नाम किए। मैच के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा ने वरुण की तारीफ की। साथ ही सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से होने वाले मैच पर भी बात की।

    न्‍यूजीलैंड अच्‍छी टीम है 

    रोहित शर्मा ने कहा, "टॉप पर फिनिश करना महत्वपूर्ण है। न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है जो अच्छा क्रिकेट खेल रही है। अच्छा रिजल्‍ट पाने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमने बेहतरीन खेल खेला। 30/3 स्कोर के बाद साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था। मुझे लगा कि हमने एक अच्छा स्कोर बना लिया है। हमारी गेंदबाजी में उस स्कोर का बचाव करने की क्षमता है।"

    वरुण में कुछ अलग बात है

    वरुण चक्रवर्ती के बारे में रोहित ने कहा, "उनमें कुछ अलग बात है, इसलिए वह कोशिश करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि वह क्या पेशकश कर सकते हैं। हमने अगले गेम के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन अच्छा सिरदर्द है। संभवतः हर गेम जीतना और एक छोटे टूर्नामेंट में सब कुछ सही करना महत्वपूर्ण है। गलतियों को तुरंत सुधारना महत्वपूर्ण है और यहीं से हमें पता चलता है कि आपकी टीम ऊपर जा रही है या नीचे जा रही है।"

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 'मुझे कल रात को...', दुबई में बॉलिंग करने को नर्वस थे वरुण चक्रवर्ती, बताया किस-किस ने की मदद

    ऑस्‍ट्रेलिया के पास अच्‍छा अनुभव

    ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल को लेकर रोहित ने कहा, "यह एक अच्छा खेल होगा, ऑस्ट्रेलिया के पास आईसीसी टूर्नामेंट अच्छा खेलने का एक समृद्ध इतिहास है, लेकिन यह हमारे बारे में है और हम उस विशेष दिन पर क्या अच्छा करना चाहते हैं। यह एक शानदार प्रतियोगिता होगी, इसकी आशा है। उम्मीद है कि हम एक जीत और अपने नाम कर लेंगे।"

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्‍यूजीलैंड भी नहीं रोक पाई भारत का विजयी रथ, वरुण चक्रवर्ती ने खोला पंजा; अब कंगारुओं से बदला लेगा भारत