IND vs AUS: भारत या ऑस्ट्रेलिया... सेमीफाइनल में किसका पलड़ा भारी? जानिए पिछले 5 मैचों की कहानी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। टीम इंडिया के फैंस ऑस्ट्रेलिया का नाम सुनकर ही डरे हुए। इसका कारण आईसीसी इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत के सपने तोड़ने की कहानी है। हालांकि इस बार अगर भारत इस चेंपियन टीम को पटखनी दे दो हैरानी नहीं होगी। आंकड़ों से समझिए पूरी कहानी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर टकराने जा रही हैं। इस बार सामना आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। आईसीसी इवेंट्स में अगर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। भारतीय फैंस को कहीं न कहीं इस बार भी डर सता रहा है कि कहीं ऑस्ट्रेलिया गेम न बिगाड़ दे। लेकिन पिछले मैचों के आंकड़े भारतीय फैंस को खुशी दे सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई वही टीम है जिसने भारत को वनडे वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में मात दी थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विश्व चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया था। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप-2024 में भारत ने इसका हिसाब बराबर कर लिया था। लेकिन हम आपको वनडे में दोनों टीमों की पिछली पांच भिड़ंत के बारे में बताएंगे।
यह भी पढ़ें- 'ये हमारा घर नहीं है', Champions Trophy 2025 में भारत को फायदे वाली बात पर भड़क गए रोहित शर्मा, जानिए क्या कहा
क्या रहा पिछले पांच मैचों का हाल
ये दोनों टीमें वनडे में 15 महीने बाद टकराने जा रही हैं। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया 50 ओवरों के फॉर्मेट में 19 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ी थीं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को छह विकेट से मात दी थी। इस खिताबी मुकाबले से पहले ये दोनों इसी वर्ल्ड कप में आठ अक्टूबर को भिड़ी थीं जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की थी।
वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत आई थी। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था। मोहाली में खेले गए पहले मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी। इंदौर में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 99 रनों से पटका था। राजकोट में खेले गए आखिरी मैच में जरूर ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। ये मैच उसने 66 रनों से जीता था।
यानी दोनों टीमों के पिछले पांच वनडे मैचों के रिजल्ट को देखा जाए तो टीम इंडिया ने 3-2 से आगे है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार रिकॉर्ड
वहीं अगर दोनों टीमों की चैंपियंस ट्ऱॉफी में भिडंत देखी जाए तो यहां भी भारत का पलड़ा भारी है। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच खेले गए हैं जिसमे से दो में भारत को जीत मिली है तो वहीं एक में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। वहीं एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।