Champions Trophy 2025: लाहौर में दिखेगी एशेज वाली प्रतिद्वंद्विता, चोटिल ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल होगी इंग्लैंड की चुनौती
चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी और उसके सामने इंग्लैंड की चुनौती होगी। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी इस दौरान चोटिल है जिनमें टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस जोश हेजलवुड के नाम शामिल है। इंग्लैंड की टीम को हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली थी।

पीटीआई, लाहौर: खराब फॉर्म से जूझ रही इंग्लैंड टीम का सामना चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले मैच में एशेज प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा, जो चोट कारण बाहर हो चुके कई प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर उतरेगी। हाल ही में वनडे में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया संघर्ष करती नजर आई हैं।
स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान और श्रीलंका ने हराया, जबकि जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड को भारत ने 3-0 से मात दी है। पिछली बार सितंबर 2024 में दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से जीती थी। उसके बाद से हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पांच प्रमुख खिलाड़ी चोटों के कारण टीम से बाहर है।
धुरंधरों के बिना कैसे लगेगी पार
उनके तेज गेंदबाजों की धुरंधर तिकड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। ऑलराउंडर मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन चोट के कारण तो मार्कस स्टोइनिस अचानक संन्यास लेने के बाद बाहर हैं। ऐसे में देखना है कि इस मिनी विश्व कप में क्या कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई टीम अतीत की सफलता दोहरा पाती है या नहीं।
We've named our XI for the first game against Australia 👇
— England Cricket (@englandcricket) February 20, 2025
मार्श की गैर मौजूदगी में स्मिथ तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं और उन्हें पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी होगी। आक्रामक आरंभिक बल्लेबाज ट्रेविस हेड पर भी नजरें होंगी जिन्होंने 2022 की सीरीज में यहां 101 और 89 रन बनाए थे। हेड ने इंग्लैंड के विरुद्ध पिछले साल ट्रेंट ब्रिज में 154 रन की अविजित पारी खेली थी।
इन खिलाड़ियों के भरोसे इंग्लैंड
इंग्लैंड के पास जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और ब्रायडन कार्स के रूप में त्रिकोणीय तेज आक्रमण है जबकि आदिल रशीद स्पिन का जिम्मा संभालेंगे। बल्लेबाजों की मददगार विकेट पर बेन डकेट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो भारत के विरुद्ध शानदार फॉर्म में थे। जो रूट इंग्लैंड की बल्लेबाजी की धुरी हैं और वह अपनी उपयोगिता फिर साबित करना चाहेंगे।
टीमें :
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, एरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शार्ट, एडम जैम्पा।
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान ), फिल साल्ट, बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लि¨वगस्टन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच खेलने से किया तौबा, पाकिस्तान ने निकाली नई तरकीब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।