Champions Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच खेलने से किया तौबा, पाकिस्तान ने निकाली नई तरकीब
Champions Trophy 2025 भारत और ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के अभ्यास मैच खेलने से इंकार किया जबकि पाकिस्तान ने अपने शाहीन स्क्वाड के साथ तीन मुकाबले तय किए। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर मिली वनडे सीरीज जीत को आगामी टूर्नामेंट के लिए पर्याप्त तैयारी माना है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 मार्च को खेलेगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच खेलने से इंकार कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत की सोच अपनाई और अपनी आंतरिक तैयारियों पर ध्यान देने का फैसला किया। वहीं, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से पहले अपने शाहीन स्क्वाड के साथ तीन अभ्यास मैच तय किए हैं।
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा। टीम इंडिया का मानना है कि इंग्लैंड पर मिली वनडे सीरीज जीत उसकी तैयारी के लिए पर्याप्त है।
केवल 6 वनडे भारत ने खेले
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई पहुंचकर अपने ट्रेनिंग सत्र पर ध्यान देगी। वह अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लेगी। पता हो कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलने हैं।
भारत ने पिछले छह महीने में कुछ 6 वनडे खेले, जिसमें अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच खेले और अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया। भारत को श्रीलंका के हाथों 0-2 की शिकस्त सहनी पड़ी थी। फिर भारत ने इंग्लैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Rishabh Pant को दिया तगड़ा झटका, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा
भारत को मिले सकारात्मक परिणाम
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से कई सकारात्मक चीजें मिली। रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में लौट आए। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अपनी उपयोगिता अच्छी तरह साबित की। टीम प्रबंधन का मानना है कि भारतीय टीम की तैयारी पर्याप्त है और उसे अतिरिक्त तैयारी की जरुरत नहीं है।
पाकिस्तान ने अपनाई अलग सोच
ऑस्ट्रेलिया ने भी अभ्यास मैच खेलने से परहेज किया और अपनी तैयारियों पर ध्यान देने का फैसला किया। वहीं, पाकिस्तान ने नई तरकीब निकाली। उसने तीन विभिन्न शाहीन स्क्वाड बनाए, जो अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे।
शादाब खान अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान शाहीन स्क्वाड की कमान संभालेंगे। यह मुकाबला 14 फरवरी को खेला जाएगा। फिर 17 फरवरी को दो शाहीन टीम एकसाथ मेच खेलेंगी। मोहम्मद हुरैरा की टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी जबकि मोहम्मद हैरिस के नेतृत्व वाली शाहीन बांग्लादेश का सामना करेंगे।
अफगानिस्तान खेलेगा अभ्यास मैच
अफगानिस्तान ने अपने अभ्यास मैच खेलने का फैसला किया है ताकि टूर्नामेंट की तैयारियों को पुख्ता कर सके। अफगानिस्तान अपना पहला मैच शाहीन के खिलाफ खेलेगा। फिर 16 फरवरी को कराची में वह न्यूजीलैंड का सामना करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।