Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर आखिरकार गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- 'मैं नहीं बता सकता...'

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 10:05 AM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। बुमराह के बारे में खबर है कि उन्‍होंने एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर लिया है लेकिन इसके बावजूद टीम प्रबंधन उनकी वापसी पर कोई जल्‍दबाजी नहीं करना चाहता है। अब भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने बुमराह के बाहर होने पर चुप्‍पी तोड़ी है। गंभीर ने जानें बुमराह के बारे में क्‍या कहा।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह कमर में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया है। बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए, इस पर गंभीर ने कहा कि मेडिकल स्‍टाफ तेज गेंदबाज के बारे में अपडेट देने के लिए सही लोग हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिला दें कि जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट के दौरान पीठ में दर्द हुआ था। सिडनी में खेले गए मुकाबले में बुमराह ने आखिरी दिन गेंदबाजी नहीं की थी जबकि उस सीरीज में उन्‍होंने 32 विकेट झटके थे। 32 साल के बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्रारंभ‍िक टीम में रखा गया था।

    फिर बीसीसीआई ने पुष्टि की थी कि तेज गेंदबाज कमर की चोट के कारण आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम की इंग्‍लैंड पर 3-0 से जीत के बाद गौतम गंभीर ने बुमराह की गैरमौजूदगी पर प्रतिक्रिया दी।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से बाहर हुए Jasprit Bumrah, इस बल्लेबाज को भी सेलेक्टर्स ने टीम से निकाला, इन दो खिलाड़ियों की मिली जगह

    गौतम गंभीर का बयान

    निश्चित ही बुमराह बाहर हो गए हैं। मगर सभी जानकारी मैं आपको नहीं दे सकता क्‍योंकि यह मेडिकल टीम बता पाएगी कि वो कितने समय तक बाहर रहेंगे। एनसीए में मेडिकल टीम ही बुमराह के बारे में फैसला लेगी।

    अन्‍य खिलाड़‍ियों के पास मौका

    गंभीर ने स्‍वीकार किया कि भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। हेड कोच ने साथ ही कहा कि अन्‍य खिलाड़‍ियों के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका है।

    निश्चित ही हम बुमराह को हर हाल में टीम में चाहते थे। हम जानते हैं कि वो क्‍या कर सकते हैं। वो वर्ल्‍ड क्‍लास खिलाड़ी हैं। मगर कुछ चीजें आपके हाथों में नहीं होती हैं। इसलिए अन्‍य युवाओं जैसे हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के पास मौका है कि अपनी जिम्‍मेदारी समझे और देश के लिए कुछ करें।

    शमी का अनुभव काम आएगा

    भारतीय हेड कोच ने कहा कि बुमराह का साथ नहीं मिले, लेकिन मोहम्‍मद शमी का अनुभव आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के काम आएगा। मोहम्‍मद शमी ने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम में वापसी की और अपनी लय हासिल करते हुए नजर आए।

    गंभीर ने कहा, 'कभी इस तरह के मौके पर आप नजर रखते हैं। हर्षित राणा ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने कुछ महत्‍वपूर्ण विकेट चटकाए। हम सभी जानते हैं कि अर्शदीप सिंह क्‍या कर सकते हैं। तो हां बुमराह की कमी जरूर खलेगी, लेकिन फिर मोहम्‍मद शमी की वापसी खुशी की बात है। शमी का अनुभव टीम के जरूर काम आएगा।'

    चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्‍क्‍वाड

    बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम में कुछ बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह के विकल्‍प के रूप में हर्षित राणा को शामिल किया गया जबकि यशस्‍वी जायसवाल को ट्रेवलिंग रिजर्व बनाकर वरुण चक्रवर्ती को प्रमुख टीम में जगह दी गई।

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

    ट्रैवलिंग रिजर्व: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे

    भारतीय टीम का शेड्यूल

    • 20 फरवरी: भारत बनाम बांग्‍लादेश- दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
    • 23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्‍तान- दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
    • 2 मार्च: भारत बनाम न्‍यूजीलैंड- दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत को उल्टा न पड़ जाए पांच स्पिनरों पर दांव लगाना, दुबई में तेज गेंदबाजों का दबदबा

    comedy show banner
    comedy show banner