Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 से बाहर हुए Jasprit Bumrah, इस बल्लेबाज को भी सेलेक्टर्स ने टीम से निकाला, इन दो खिलाड़ियों की मिली जगह

    बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी बाहर कर दिया गया है। बुमराह को सिडनी टेस्ट मैच में चोट लगी थी और तब से वह क्रिकेट से दूर ही हैं। अब वह दुबई नहीं जा पाएंगे।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 11 Feb 2025 11:42 PM (IST)
    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 से पहले भारत को झटका लग गया है। टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बुमराह पीठ की समस्या के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में उनको ये चोट लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई ने मंगलवार को इस बात का एलान किया। सेलेक्शन कमेटी ने हर्षित राणा को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है। वहीं सेलेक्टर्स ने एक और फैसला किया है। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बाहर कर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में चुना है। बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपडेटेड स्क्वाड का एलान किया है जिसमें यही दोनों बदलाव हैं।

    यह भी पढ़ें- 'टीम में हो रहा है पक्षपात', गौतम गंभीर को पड़ी लताड़, खिलाड़ियों के मिसमैनेजमेंट को लेकर वर्ल्ड चैंपियंन खिलाड़ी ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

    जगह पर था संशय

    बुमराह को सिडनी टेस्ट मैच के लिए बीच अस्पताल जाते हुए देखा गया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी। इसके बाद उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में नहीं चुना गया था। तभी ये आशंका थी कि बुमराह हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो जाएं।

    बीसीसीआई ने बयान में कहा, "जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में समस्या के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 से बाहर हो गए हैं। मेंस सेलेक्शन कमेटी ने बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में चुना है। टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती को भी जगह दी गई है। ये स्पिनर यशस्वी जायसवाल का स्थान लेगा जो शुरुआती टीम का हिस्सा थे।"

    राणा और वरुण हैं खास

    राणा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में अच्छा किया था। वह टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के खास माने जाते हैं। ऑस्ट्रलिया दौरे पर उन्हें पहले टेस्ट मैच में मौका मिला था। इसके बाद उनका टी20 और वनडे डेब्यू भी हुआ। राणा की तरह ही मिस्ट्री स्पिनर वरुण भी गंभीर के खास माने जाते हैं। ये तीनों आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे।

    वरुण को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था, लेकिन नागपुर में उन्हें अचानक टीम में जगह दे दी गई। कटक में दूसरे वनडे में वरुण ने अपना डेब्यू भी कर लिया और अब वह एक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे। टीम का ये फैसला हैरानी भरा है। एक बल्लेबाज के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्पिनर को चुनना काफी हैरान करने वाला है। वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी। पांच मैचों में उन्होंने 15 विकेट भी लिए थे।

    एनसीए में बुमराह

    बुमराह इस समय एनसीए में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और बीसीसीआई की तीन सदस्यीय टीम उन पर नजर रख रही थी। चैंपियंस ट्राफी में भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध अपना अभियान शुरू करेगी और 23 फरवरी को उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। इससे पहले, बुमराह को इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज के शुरुआती दो वनडे मुकाबलों से विश्राम देने का निर्णय किया गया था और संभावना थी कि तीसरे वनडे में वह वापसी कर सकते हैं। लेकिन तीसरे वनडे के लिए भी फिट नहीं होने के कारण उनके चैंपियंस ट्राफी में खेलने को लेकर भी संदेह जताया जा रहा था।

    सूत्रों के अनुसार, बुमराह के स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच रजनीकांत और फिजियो तुलसी के मार्गदर्शन में अपनी पीठ के निचले हिस्से की चोट के लिए रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे थे और चिकित्सीय रूप से उन्हें फिट भी घोषित कर दिया गया था। लेकिन संदेह बना हुआ था कि चैंपियंस ट्राफी से पहले वह फिट हो पाएंगे या नहीं। इसके बाद अगरकर ने कोच गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा से इस संबंध में चर्चा की गई, जिसके बाद यह तय हुआ कि बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जा सकता।

    बुमराह का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि बीते कुछ समय में वह टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। आस्ट्रेलिया दौरे पर वह 32 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज थे और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री भी कह चुके हैं कि अगर बुमराह चैंपियंस ट्राफी में नहीं खेलते हैं तो भारत के ट्राफी जीतने की संभावना 30 से 35 प्रतिशत कम हो जाएगी।

    चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम:

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म पर ये क्‍या बोल गए क्रिस गेल? टेस्‍ट सीरीज में प्रदर्शन पर भी बात की