Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टीम में हो रहा है पक्षपात', गौतम गंभीर को पड़ी लताड़, खिलाड़ियों के मिसमैनेजमेंट को लेकर वर्ल्ड चैंपियंन खिलाड़ी ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 07:33 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस समय आलोचकों के निशाने पर है। उनकी रणनीतियां कई पूर्व खिलाड़ियों को पसंद नहीं आ रही हैं और उन्हें लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसमें अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम भी जुड़ गया है। जहीर ने भी गंभीर की आलोचना की है और उनकी रणनीतियों पर सवाल खड़े किए हैं।

    Hero Image
    गौतम गंभीर को पूर्व तेज गेंदबाज ने लिया आड़े हाथों

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस समय कई लोगों के निशाने पर हैं। इसका कारण टीम इंडिया में खिलाड़ियों के साथ हो रहा व्यवहार है। कई दिग्गजों का मानना है कि गंभीर खिलाड़ियों के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। इसमें भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम भी शामिल है। जहीर को गंभीर की रणनीति पसंद नहीं आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहीर ने कहा है कि गंभीर जो कर रहे हैं उससे खिलाड़ियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है जो टीम के लिए सही नहीं है। हाल ही में नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा था कि वह खेल नहीं रहे थे, लेकिन विराट कोहली के चोटिल होने के बाद उनको फोन आया कि वह प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शुभमन गिल का अहमदाबाद में शतक पक्का, इंग्लैंड के गेंदबाजों की शामत तय! जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

    कुछ बातें करनी जरूरी

    जहीर ने कहा है कि कुछ प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है और साथ ही कुछ बातें करना जरूरी है ताकि टीम में सभी को बातें क्लियर हों। जहीर ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, "आपने कहा था कि आप टीम में फ्लैक्सिबिलटी रखेंगे। नंबर एक और दो फिक्स रहेंगे, लेकिन बाकियों को फ्लैक्सिबल रहना होगा। लेकिन फ्लैक्सिबिलटी के लिए कुछ नियम लागू होते हैं। कुछ प्रोटोकॉल होते हैं जो आपको फॉलो करने होते हैं। कुछ बातें होती हैं जो करनी जरूरी हैं। जिससे चीजें सही रहेंगी।"

    भारत की वनडे वर्ल्ड कप-2011 जीत का हिस्सा रहे जहीर ने कहा, "ऐसा नहीं होता है तो फिर आप टीम में असुरक्षा की भावना पैदा करते हैं जो एक समय आपको ही परेशानी में डालेंगी। आप ऐसा नहीं चाहते। इसलिए आपको इस स्थिति के लिए तैयार रहना होगा।"

    हो रहा है पक्षपात

    जहीर ने इसी दौरान कह डाला कि इस समय टीम में पक्षपात हावी है। उन्होंने राहुल द्रविड़ के समय से गौतम गंभीर के समय की तुलना कर डाली। बाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "इसलिए मैंने कहा कि इस समय पक्षपात काफी मजबूत है। अगर आप राहुल द्रविड़ की एप्रोच देखें और गौतम गंभीर की एप्रोच देखें। आप इसे अच्छा, बुरा, और बदसूरत कह सकते हैं, आप ये कह सकते हैं कि हम इसे कैसे मंजूर करें।"

    उन्होंने कहा, "हर कोई इस सिस्टम का हिस्सा है। चाहे सीनियर मैनेजममेंट हो या थिंक टैंक हो, चाहे खिलाड़ी हों या सेलेक्टर्स। पहिया पूरा घूमे इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग एक साथ एक मंच पर रहें।"

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म पर ये क्‍या बोल गए क्रिस गेल? टेस्‍ट सीरीज में प्रदर्शन पर भी बात की