IND vs ENG: शुभमन गिल का अहमदाबाद में शतक पक्का, इंग्लैंड के गेंदबाजों की शामत तय! जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय अच्छी फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक जमाए लेकिन एक में भी शतक पूरा नहीं कर सके। हालांकि अहमदाबाद में गिल का शतक तय लग रहा है। इसका कारण है इस बल्लेबाज के इस मैदान पर आंकड़े। गिल का अहमदाबाद में रिकॉर्ड अच्छा है और उम्मीद है कि वह यहां शतक जमा देंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेला जाना है। ये आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान है। इस टीम की कप्तानी करते हैं भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल। गिल का एक तरह से ये घरेलू मैदान ही हुआ और अगर दाएं हाथ का ये युवा बल्लेबाज इस मैदान पर शतक जमा दे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। इसका कारण आंकड़े हैं।
तीसरे मैच में टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप हासिल करने पर होंगी। नागपुर और अहमदाबाद में खेले गए शुरुआती दो वनडे मैचों में भारत ने जीत हासिल करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है। तीसरा मैच जीत वो इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी। इसमें गिल बड़ा रोल अदा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: कौन है वो लड़की जिसके लिए Virat Kohli ने तोड़ा सुरक्षा घेरा? सबके सामने लगाया गले
अहमदाबाद के राजा हैं गिल
गिल का ये मैदान काफी रास आता है। अपने इंटरनेशनल करियर और आईपीएल करियर में गिल ने जितने शतक जमाए हैं उनमें से काफी शतक इसी मैदान पर आए हैं। गिल ने टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ एक ही शतक जमाया है और ये शतक उन्होंने इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया है। गिल ने एक फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी। ये एक समय टी20 इंटरनेशनल में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था जिसे इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में अभिषेक शर्मा ने 134 रनों की पारी खेल तोड़ दिया था।
गिल ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक जमाया है। उन्होंने मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 रनों की पारी खेली थी। टेस्ट में गिल ने इस मैदान पर कुल तीन मैच खेले हैं जिनमें औसत 51.33 का रहा है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने यहां एक ही मैच खेला है जिसमे उनका बल्ला चला है।
जहां तक वनडे की बात है तो गिल ने इस फॉर्मेट में अहमदाबाद में कुल दो मैच खेले हैं, लेकिन एक भी शतकीय पारी नहीं खेली है। शतक तो दूर गिल के बल्ले से यहां वनडे में अर्धशतक तक नहीं निकला है। अभी तक इस सीरीज में देखा जाए तो गिल लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं। नागपुर में उनके बल्ले से 87 रन और कटक में 60 रन निकले थे।
आईपीएल में धमाल
आईपीएल में गिल का बल्ला इस मैदान पर जमकर चलता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यहां आईपीएल में कुल तीन शतक जमाए हैं जबकि पूरी लीग में उनके चार शतक हैं। गिल ने साल 2023 में अहमदाबाद में दो शतक आईपीएल शतक इसी मैदान पर जमाए थे। वहीं 2024 आईपीएल में उन्होंने जो इकलौता शतक लगाया था वो इसी मैदान पर लगाया था।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल के आईपीएल के आंकड़े देखे जाएं तो कुल 18 मैचों में उनके बल्ले से 953 रन निकले हैं जिसमें औसत 63.53 का रहा है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.36 का रहा है। इस मैदान पर उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।