ZIM vs SL 2nd T20I: जिम्बाब्वे की जोरदार वापसी, श्रीलंका को घर में रौंदकर सीरीज का रोमांच बढ़ाया
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 में कुल 15 विकेट गिरे। इस लो स्कोरिंग मैच में बाजी जिम्बाब्वे ने मारी और श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की। अब दोनों ही टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 में कुल 15 विकेट गिरे। इस लो स्कोरिंग मैच में बाजी जिम्बाब्वे ने मारी और श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की। अब दोनों ही टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं।
80 रन पर ही सिमट गई टीम
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17.4 ओवर में 80 रन पर सिमट गई। टीम के 3 बल्लेबाजी ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। कामिल मिशारा ने 20 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली।
वहीं कप्तान चरिथ असलांका ने 23 गेंदों पर 18 रन और दासुन शनाका ने 21 गेंदों पर 15 रन बनाए। ब्रैड इवांस और कप्तान सिकंदर रजा ने 3-3 विकेट चटकाए। ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 और सीन विलियम्स ने 1 शिकार किया। रजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
We level the series. 🙌
Match Details 👉 https://t.co/fecBShznTo#ZIMvSL #ExperienceZimbabwe pic.twitter.com/T8lHcDbL8I
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 6, 2025
34 गेंद पहले जीता मुकाबला
81 रन के आसान से टारगेट को जिम्बाब्वे ने 14.2 ओवर में 5 विकेट खोकर चेज कर लिया। टीम की शुरुआत औसत रही। ब्रायन बेनेट और तदिवानाशे मारुमनी के बीच 20 रन की साझेदारी हुई। चौथे ओवर में मारुमनी कैच आउट हुए। उन्होंने 12 गेंदों पर 17 रन कूट दिए। सीन विलियम्स इसी ओवर में डक पर आउट हुए।
कप्तान सिकंदर रजा बल्ले से कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 7 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाए। ओपनर ब्रायन बेनेट ने 23 गेंदों पर 19 रन की पारी खेली। टोनी मुनयोंगा 3 रन ही बना सके। रयान बर्ल 20 और ताशिंगा मुसेकिवा 21 रन बनाकर नाबाद रहे। दुष्मंथा चमीरा ने 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं बिनुरा फर्नांडो और महीश तीक्षाना के खाते में 1-1 सफलता आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।