Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs SL: पथुम निसांका के शतक से श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर किया क्लीन स्वीप, 6 साल बाद विदेशी धरती पर किया यह कमाल

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 09:47 PM (IST)

    जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 277 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 49.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 278 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली। पथुम निसांका ने शानदार शतकीय पारी खेली। कप्तान असलंका ने अर्धशतक जड़ा।

    Hero Image
    श्रीलंका ने छह साल विदेशी सरजमी पर जीती वनडे सीरीज। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो मैच की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की। दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने मेजबान को 5 विकेट से हराया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने शतक जड़ा तो कप्तान चरिथ असलंका ने 71 रन की पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 277 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 49.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 278 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने 6 साल बाद विदेशी धरती पर वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले साल 2019 में स्कॉटलैंड में वनडे सीरीज जीती थी। 

    जिम्बाब्वे की ठोस शुरुआत

    श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी रही। ब्रायन बेनेट और बेन करन ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। इसे चामीरा ने ब्रायन को क्लीन बोल्ड करके तोड़ा।

    ब्रेंडन टेलर और कप्तान सीन विलियम्स क्रमशः 20-20 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर टिके बेन को रजा का साथ मिला। इस दौरान बेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद बेन 79 रन बनाकर आउट हो गए। सिकंदर रजा अंत तक नाबाद रहे और 55 गेंद पर 59 रन बनाकर लौटे। दुष्मंता चामीरा ने तीन विकेट हासिल किए।

    खराब रही श्रीलंका की शुरुआत

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम शुरुआत खराब रही और 48 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। 68 के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिर गया। 31 रन की पारी खेलने वाले सदीरा समरविक्रमा ने निसांका का अच्छा साथ दिया। इस दौरान निसांका ने शतक पूरा किया।

    वह 136 गेंद पर 122 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, जब वह आउट हुए तब तक टीम जीत करीब पहुंच गई थी। कप्तान चरिथा असलंका ने 61 गेंद पर 71 रन पारी खेली। जनिथ और कमिंदु मेंडिस ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी।

    यह भी पढ़ें- ZIM vs SL: 4 साल बाद वापसी करने वाले ब्रेंडन टेलर ने रचा इतिहास, जिम्बाब्वे के लिए ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज

    यह भी पढ़ें- ZIM vs SL: Dilshan Madushanka ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा के क्लब में मारी एंट्री