Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या हुआ पाकिस्तान... क्लीन स्वीप का सपना रह गया अधूरा, जिम्बाब्वे ने 1 गेंद बाकी रहते पलट दी बाजी

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 09:09 PM (IST)

    जिम्बाब्वे ने आखिरी टी20I मैच में पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने एक गेंद शेष रहते 8 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। तीन मैच की सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की। टी20I में पाकिस्तान के खिलाफ यह जिम्बाब्वे की तीसरी जीत थी।

    Hero Image
    जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे ने आखिरी टी20I मैच में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर अपनी लाज रख ली। तीन मैच की सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की। आखिरी मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान जिम्बाब्वे ने 8 विकेट गंवाकर 19.5 ओवर में मैच जीत लिया। पाकिस्तान के खिलाफ टी20I में जिम्बाब्वे की यह मात्र तीसरी जीत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दो मुकाबले अपने नाम करने के बाद कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलमान का यह फैसला दूसरे ही ओवर में गलत साबित हो गया। उमर यूसुफ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मुजारबानी ने जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद मसाकाद्जा ने फरहान को 4 के निजी स्कोर पर आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। 50 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते पाकिस्तान ने चार विकेट गंवा दिए।

    जिम्बाब्वे की उम्दा गेंदबाजी

    इसके बाद कप्तान सलमान आगा और तैय्यब ताहिर ने पारी को संभाला। 32 रन बनाकर आगा रन आउट हो गए। ताहिर ने 21 रन का योगदान दिया। दोनों के आउट होने के बाद जिम्बाब्वे ने फिर वापसी की। हालांकि, अकरम, मिन्हास और अफरीदी के छोटे-छोटे योगदान से टीम ने 100 के पार पहुंच सकी। मुजारबानी ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए।

    ब्रायन बेनेट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

    लाज बचाने उतरी जिम्बाब्वे ने सधी हुई शुरुआत की। ब्रायन बेनेट और मरुमनी ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। मरुमनी 15 रन बनाकर आउट हो गए। मायर्स ने 13 रन का योगदान दिया। एक छोर पर से ब्रायन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ब्रायन ने 35 गेंद पर 43 रन की पारी खेली और मुकीम ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।

    पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी टी20I जीत

    कप्तान सिकंदर रजा ने 19 रन बनाए। कुछ विकेट जल्दी-जल्दी लेकर पाकिस्तान ने वापसी करनी चाही, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। एक गेंद शेष रहते जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को दो विकेट से मात दे दी। अब्बास अफरीदी ने तीन विकेट लिए। टी20I क्रिकेट में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को तीसरी बार हराया। ब्रायन बेनेट को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। 

    यह भी पढे़ं- Zimbabwe क्रिकेट पर लगा 'धब्‍बा', पाकिस्‍तान के खिलाफ सबसे कम T20I स्‍कोर पर हुई ढेर; इस गेंदबाज की चमकी किस्‍मत

    यह भी पढे़ं- ZIM vs PAK: कौन है सूफियान मुकीम जिसने सातवें मैच में ही बदल दिया पाकिस्तान का इतिहास, जिम्बाब्वे के खिलाफ खोला 'पंजा'