ZIM vs PAK: कौन है सूफियान मुकीम जिसने सातवें मैच में ही बदल दिया पाकिस्तान का इतिहास, जिम्बाब्वे के खिलाफ खोला 'पंजा'
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 मैच में हरा दिया। इसी के साथ उसने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इस मैच में पाकिस्तान का एक 25 साल का युवा खिलाड़ी जमकर चमका। इस खिलाड़ी का नाम हा सूफियान मुकीम जिसने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया और वो काम कर दिया जो दो शतक से पाकिस्तान का कोई गेंदबाज नहीं कर पाया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिेकेट टीम ने मंगलवार को बुलवायो में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को हरा दिया। इस मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने इस मैच में जिम्बाब्वे की हालत खराब कर दी। टीम के नए नवेले खिलाड़ी ने ऐसा कहर ढाया कि बल्लेबाज परेशान हो गए। इस गेंदबाज का नाम है सूफियान मुकीम। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कमाल गेंदबाजी कर रिकॉर्ड बना दिया।
इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम महज 57 रनों पर ऑल आउट हो गई। ये जिम्बाब्वे का टी20 में सबसे कम स्कोर है। ये टारगेट हासिल करने पाकिस्तान के लिए मुश्किल नहीं था। उसने 5.3 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए ये लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली।
यह भी पढ़ें- Zimbabwe क्रिकेट पर लगा 'धब्बा', पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम T20I स्कोर पर हुई ढेर; इस गेंदबाज की चमकी किस्मत
सूफियान ने बनाया रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे की इस हालत के जिम्मेदार बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान रहे। इस स्पिनर ने 2.4 ओवरों में सिर्फ तीन रन देकर पांच विकेट हासिल किए। ये टी20 इंटरनेशनल में किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पाकिस्तान की टीम तकरीबन दो दशक से टी20 क्रिकेट खेल रही है लेकिन अभी तक इस तरह का प्रदर्शन उसकी तरफ से कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका। सूफियान ने ये काम अपने सातवें ही टी20 मैच में किया है।
इस मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे के मिडिल ऑर्डर को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने रयान बर्ल, क्लाइव माडेंडे, ताशिंगा मुसेकिवा, वेलिंग्टन मसाकाड्जा और रिचार्ड नगरावा को आउट किया।
The best bowling figures for Pakistan in the history of T20I cricket 🔥
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 3, 2024
Sufiyan Muqeem is enjoying his time as an international cricketer. 5/3 in a T20I match is just crazy 🇵🇰❤️#ZIMvPAK #tapmad #DontStopStreaming #CatchEveryMatch pic.twitter.com/frBmzxW8R2
कौन है सूफियान मुकीम
सूफियान ने पाकिस्तान के लिए अपना पहला टी20 मैच एशिया कप में हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह टीम से बाहर चले गए। हालांकि, पाकिस्तान में जब बदलाव का दौर शुरू हुआ तो उनकी टीम में वापसी हुई। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे लेकिन प्रभावित नहीं कर पाए। मुकीम को पाकिस्तान टीम में घरेलू क्रिकेट के ज्यादा अनुभव के बिना लाया गया था। पाकिस्तान सुपर लीग में भी उन्होंने सिर्फ पांच मैच खेले थे। इस लीग में उन्होंने पेशावल जल्मी का प्रतिनिधित्व किया था। अभी तक सूफियान ने फर्स्ट क्लास डेब्यू नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।