Zimbabwe क्रिकेट पर लगा 'धब्बा', पाकिस्तान के खिलाफ सबसे कम T20I स्कोर पर हुई ढेर; इस गेंदबाज की चमकी किस्मत
Zimbabwe all out on 57 runs जिंबाब्वे की टीम दूसरे टी20 में पाकिस्तान के विरुद्ध शर्मसार हुई। सूफियान मुकीम (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने जिंबाब्वे के बैटर्स ने सरेंडर कर दिया। मेजबान टीम अपने टी20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई। पाकिस्तान की तरफ से सूफियान मुकीम के अलावा अब्बास अफरीदी (2 विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। जिंबाब्वे की टीम दूसरे मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल इतिहास के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई।
बता दें कि बुलावायो में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे की टीम केवल 12.4 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 5.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह पाकिस्तान ने 87 गेंदें शेष रहते 10 विकेट से मैच अपने नाम किया।
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। बता दें कि जिंबाब्वे का इससे पहले टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे छोटा स्कोर 82 रन था, जो इसी साल जनवरी में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
जिंबाब्वे के T20I में टॉप-5 सबसे कम स्कोर
- 57 बनाम पाकिस्तान, बुलावायो, 3 दिसंबर 2024
- 82 बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 18 जनवरी 2024
- 84 बनाम न्यूजीलैंड, प्रोविडेंस, 4 मई 2010
- 90/9 बनाम अफगानिस्तान, हरारे, 14 जून 2022
- 93/8 बनाम दक्षिण अफ्रीका, हंबनतोता, 20 सितंबर 2012
यह भी पढ़ें: मुकीम-अबरार और ताहिर के शानदार प्रदर्शन से जीता पाकिस्तान, पहले टी20I में जिम्बाब्वे को दी मात
सूफियान के सामने सरेंडर
पता हो कि जिंबाब्वे को मंगलवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना फैसला भारी पड़ गया। जिंबाब्वे के ओपनर्स ब्रायन बेनेट (21) और तादीवनाशे मरुमनी (16) ने 37 रन की साझेदारी करके टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। अब्बास अफरीदी ने मरुनी का शिकार करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई।
जिंबाब्वे टीम को अंदाजा नहीं था कि मरुमनी का विकेट उस पर इस कदर हावी होना है कि चरित्र पर शर्मनाक धब्बा लग जाएगा। अगले 20 रन के अंदर टीम ने सभी विकेट गंवा दिए। ओपनर्स के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई संख्या में रन नहीं बना सका। आठ बल्लेबाज दहाई संख्या में रन नहीं बना सके जबकि तीन बल्लेबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।
सूफियान की फिरकी चमकी
पाकिस्तान की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर सूफियान मुकीम चमके, जिन्होंने 2.4 ओवर में केवल 3 रन देकर पांच विकेट झटके। सूफियान ने रायन बर्ल (1), क्लाइव मडांडे (9), ताशिंगा मुसेकीव (0), वेलिंगटन मसाकाद्जा (3) और रिचर्ड एनगरावा (0) को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा अब्बास अफरीदी ने 2 ओवर में एक मेडन सहित 2 रन देकर दो विकेट चटकाए। हैरिस रउफ, अबरार अहमद और सलमान आघा को एक-एक विकेट मिला।
पाकिस्तान ने सीरीज पर किया कब्जा
58 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने जीत दर्ज करने में ज्यादा समय नहीं लिया। केवल 33 गेंदों में पाकिस्तानी ओपनर्स ने खेल तमाम किया। ओमर यूसुफ (22*) और सैम अय्यूब (36*) ने आक्रामक बल्लेबाजी की। यूसुफ ने 15 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। अय्यूब ने 18 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।