Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs PAK: हैरिस रउफ ने टी20 क्रिकेट में किया बड़ा धमाका, इस मामले में बन गए पाकिस्‍तान के नंबर-1 गेंदबाज

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 01:32 PM (IST)

    पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के स्‍टार तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले टी20 मुकाबले में तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके। रउफ इसी के साथ पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्‍होंने शादाब खान को पीछे छोड़ा।

    Hero Image
    हैरिस रउफ टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले पाकिस्‍तानी गेंदबाज बने

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के स्‍टार तेज गेंदबाज हैरिस रउफ के लिए रविवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला ऐतिहासिक साबित हुआ। रउफ ने बुलावायो में खेले गए मैच में 3 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैरिस रउफ ने जिंबाब्‍वे के रयान बर्ल (3) और ब्‍लेसिंग मुजरबानी को अपना शिकार बनाया। रउफ ने पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में शादाब खान को पीछे छोड़ा। 31 साल के रउफ ने 76 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20.45 की औसत से 109 विकेट झटके। वहीं, शादाब खान ने 104 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.57 की औसत से 107 विकेट झटके।

    पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा टी20 विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

    • हैरिस रउफ - 109
    • शादाब खान - 107
    • शाहीन अफरीदी - 97
    • शाहिद अफरीदी - 97
    • उमर गुल - 85
    • सईद अजमल - 85
    • इमाद वसीम - 73

    यह भी पढ़ें: 'ये तेरा इंडिया नहीं है...', हारिस रऊफ की हुई लड़ाई, पत्नी को धक्का दे, फैन को मारने दौड़ा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, देखें Video

    टिम साउथी हैं नंबर-1

    वैसे, टी20 इंटरनेशनल प्रारूप की बात करें तो सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्‍यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी के नाम दर्ज है। साउथी ने 126 मैचों में 22.38 की औसत से 164 विकेट चटकाए। अफगानिस्‍तान के राशिद खान 152 विकेट के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं। हैरिस रउफ अभी टॉप-10 की लिस्‍ट से बाहर हैं। वह टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में 14वें नंबर पर काबिज हैं।

    टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

    • टिम साउथी - 164
    • राशिद खान - 152
    • शाकिब अल हसन - 149
    • ईशन सोढ़ी - 138
    • मुस्‍ताफिजुर रहमान - 132

    पाकिस्‍तान की विशाल जीत

    बता दें कि पाकिस्‍तान ने जिंबाब्‍वे को तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 57 रन से परास्‍त किया। पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के कारण पाकिस्‍तान ने जिंबाब्‍वे को 108 रन पर ढेर कर दिया।

    दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच मंगलवार को खेला जाएगा। याद दिला दें कि जिंबाब्‍वे-पाकिस्‍तान के बीच इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसे मेहमान टीम ने 1-2 से अपने नाम की थी।

    यह भी पढ़ें: जब Virat Kohli की सुनामी के आगे उड़ गए थे पाकिस्तानी, Haris Rauf के मन में आज भी बसा हुआ है खौफ!