Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    On This Day: जब Virat Kohli की सुनामी के आगे उड़ गए थे पाकिस्तानी, Haris Rauf के मन में आज भी बसा हुआ है खौफ!

    Updated: Wed, 23 Oct 2024 10:21 AM (IST)

    Virat Kohli 23 October IND vs PAK आज यानी 23 अक्टूबर के दिन दो साल पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विराट कोहली का बल्ला खूब गरजा था। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप का मैच खेला जा रहा था। उस मैच में किंग कोहली ने हारिस रऊफ की लगातार दो गेंदों में दो छक्के जड़े और भारत को रोमांचक जीत दर्ज कराई।

    Hero Image
    On this Day T20 World Cup 2022: जब विराट कोहली ने हारिस रऊफ का बनाया था भर्ता

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli On this Day: भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली, जब भी मैदान पर एक बार जम जाए तो फिर विरोधी टीम की शामत आना तो तय हो जाता है।

    किंग कोहली ने अब तक अपने करिर में कई शानदार पारियां खेली है, लेकिन 23 अक्टूबर 2022 का दिन उनके लिए बेहद खास रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में जो उन्होंने कमाल किया था, उसकी चर्चा हमेशा की जाती है। कोहली ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई थी। इस जीत के साथ ही किंग कोहली ने फैंस को दिवाली का तोहफा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पल-पल बदलते मैच में तनाव झेलने वाले कोहली ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेली थी। भले ही भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन अंत में कोहली ने दो छक्के जड़कर पूरा मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाद हारिस रऊफ को दो छक्के जड़े और भारत को जीत दिलाई। कोहली के छक्के आज भी हारिस के जहन में ताजा होंगे।

    On This Day T20 World Cup 2022: जब विराट कोहली ने हारिस रऊफ का बनाया था भर्ता

    बात है साल 2022 की जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और भारत के बीच टी20 विश्व कप 2022 का मुकाबला खेला जा रहा था। इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे। शान मसूद और इफ्तिखार अहमद के बल्ले से अर्धशतकीय पारियां निकली थी।

    वहीं, भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट चटकाए थे। वहीं, 160 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। भारत ने 31 रन के स्कोर के खेल तक 4 विकेट गंवा लिए थे। फिर विराट कोहली ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 82 रन की पारी खेली।

    यह भी पढ़ें: जब Virat Kohli की जबरा फैन का हुआ Rohit Sharma से सामना, भारतीय कप्‍तान ने जीत लिया दिल

    विराट कोहली ने हारिस की दो गेंदों पर जड़े दो छक्के

    जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को 8 गेंदों पर 28 रन की दरकरार थी, जब विराट कोहली ने हारिस रऊफ की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मैच को बदल दिया,,जिसमें स्टेट सिक्स भी शामिल रहा। आईसीसी ने मैच के बाद कोहली के सिक्स को 'आईसीसी शॉट ऑफ द सेंचुरी' से नवाजा।

    आखिरी ओवर का रोमांच

    पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या को मोहम्मद नवाज ने आउट कर दिया। दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक और तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन निकाले। चौथी गेंद नो बॉल रही जिस पर कोहली ने छक्का जड़ दिया। अब तीन गेंद में छह रन चाहिए थे। अगली गेंद वाइड रही, जिसके बाद बाई के तीन रन बने, लेकिन पांचवीं गेंद पर कार्तिक आउट हो गए। आखिरी गेंद पर एक रन लेकर आर अश्विन ने टीम को जीत दिलाई। हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।

    View this post on Instagram

    A post shared by ICC (@icc)