ZIM vs IRE: मैथ्यू हमफ्रेस के 'छक्के' ने दिलाई आयरलैंड को जीत, जिम्बाब्वे का घर में हुआ बेड़ा गर्क
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है। उसे ये हार दी है आयरलैंड ने। आयरलैंड ने बुलवायों में खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में 63 रनों से जीत हासिल की। ये आयरलैंड की टेस्ट में लगातार तीसरी जीत है। उसने अपनी दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे को हावी नहीं होने दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड ने बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू हमफ्रेस की दमदार गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे को 63 रनों से हरा दिया। जिम्बाब्वे को जीत के लिए 292 रनों की जरूरत थी, लेकिन बुलवायों में खेले गए मैच में मेजबान टीम 228 रनों पर ही ढेर हो गई। मैथ्यू ने छह विकेट लेकर जिम्बाब्वे को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।
आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए और सात रनों की बढ़त ले ली। आयरलैंड ने दूसरी पारी में 298 रन बनाते हुए जिम्बाब्वे को 292 रनों का टारगेट दिया था। टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले एंडी मैक्ब्रीन को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ये आयरलैंड की लगातार तीसरी टेस्ट जीत है।
यह भी पढ़ें- ZIM vs AFG: 38 साल के क्रिकेटर ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट को बनाया यादगार, शतक जड़कर अफगानिस्तान का किया खस्ता हाल
मैथ्यू का कहर
जिम्बाब्वे ने पांचवें दिन सोमवार की शुरुआत सात विकेट के नुकसान पर 183 रनों के साथ की। टीम के खाते में छह रनों का ही इजाफा हुआ था कि न्यूमैन न्यामहुरी पवेलियन लौट गए। उन्हें मैथ्यू ने अपना शिकार बनाया। वह आठ रन ही बना सके। वेस्ले मेधेवेरे अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 218 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 195 गेंदों का सामना किया और आठ चौके मारे। 10 रन बाद मैक्ब्राइन ने 39 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेलने वाले रिचार्ड नगवारा को पवेलियन की राह दिखाई।
इसी के साथ आयरलैंड ने ये मैच अपने नाम किया। मैथ्यू के अलावा बैरी मैक्कार्थी ने दो विकेट लिए। मार्क एडेर और एंडी मैक्ब्राइन ने एक-एक विकेट लिया।
BIG BREAKING NEWS!
— Udit (@Merovaeous) February 10, 2025
IRELAND PIP ZIMBABWE BY 63 RUNS IN BULAWAYO. THIS TURNS OUT TO BE IRELAND's THIRD TEST MATCH VICTORY IN A ROW! pic.twitter.com/pwAT7P86LD
ऐसा रहा मैच
पहली पारी खेलने उतरी आयरलैंड की लड़खड़ाती पारी को मैक्ब्राइन और मार्क ने अपने अर्धशतकों के दम पर संभाला। मेक्ब्राइन ने 132 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके मारे। मार्क ने 91 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 78 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने सात विकेट लिए। रिचार्ड ने दो विकेट लिए।
जिम्बाब्वे के लिए निक वेल्च ने 173 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 90 रनों की पारी खेली। मुजरबानी ने 68 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 47 रन बनाए।
आयरलैंड के लिए दूसरी पारी में लॉर्कन टकर और एंडी बालबिर्नी का बल्ला चला। टकर ने 58 रनों की पारी खेली तो वहीं एंडी ने 66 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए रिचार्ड ने चार विकेट लिए। जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में वेस्ले ही अर्धशतक जमा सके। उनके बाद टीम के सर्वोच्च स्कोरर ब्रायन बेनेट रहे जिन्होंने 45 रनों की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।